उत्तरकाशी नगर पालिका क्षेत्र में जिला प्रशासन की राजस्व टीम ने नगरपालिका के साथ मिलकर गोफियारा में अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया ।
बताते चलें कि लंबे समय से उत्तरकाशी के पालिका क्षेत्र अंतर्गत को गोफियारा और इंदिरा कॉलोनी में लगातार अतिक्रमण की शिकायतें मिल रही थी, लेकिन प्रशासन चेतावनी देने के अलावा कोई सटीक कार्यवाही नहीं कर पा रहा था। सूचना मिलने पर 21 जनवरी को राजस्व विभाग की टीम ने को गोफियारा क्षेत्र में चिन्हित अतिक्रमण कार्यों को रोकने की हिदायत दी थी , इसके बावजूद भी रातों-रात निर्माण कर छत डालने की तैयारी की जा रही थी । जिला प्रशासन की राजस्व टीम ने पालिका कर्मचारियों के साथ मिलकर अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त कर दिया साथ ही चेतावनी दी कि यदि अतिक्रमण इसी तरह जारी रहा तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी। मौके पर मौजूद राजस्व उप निरीक्षक दशरथ प्रसाद नौटियाल ने बताया कि इलाके में गाजना पट्टी के ल्वारखा गाँव निवासी इंद्र लाल सुनार द्वारा चेतावनी दिये जाने के बावजूद भी अतिक्रमण का कार्य जारी रखा गया था जिसके बाद प्रशासन की टीम ने अतिक्रमण ध्वस्त कर दिया है।