मनेरी पुलिस चौकी से प्राप्त जानकारी के आधार पर गंगोत्री धाम यात्रा पर आये हुए मध्य प्रदेश के प्रशांत राय का यात्रा के दौरान पर्यटन पुलिस चौकी हीना थाना मनेरी के पास पंजीकरण कराते समय पर्श कही गुम हो गया था , जो पर्यटन पुलिस हिना के कॉन्स्टेबल मेहरबान सिंह द्वारा यात्री का पर्श बरामद कर यात्री को शकुशल सौंपा गया । यह ईमानदारी देखते हुए यात्री प्रशांत राय ने हिना पुलिस मनेरी व उत्तराखंड पुलिस की ईमानदारी व सराहना करते हुए कहा कि उत्तराखंड पुलिस यात्रियों के प्रति हमेशा सच्चे भाव से समर्पित रहती हैl