चार धाम मे एकसमान दर्शन से श्रद्धालुओं को मिलेगी राहत: चौहान

Share Now

 

सीएम धामी का निर्णय वीआइपी संस्कृति के खिलाफ

देहरादून 14 मई, भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश सरकार द्धारा चारधाम यात्रा में वीआईपी दर्शन व्यवस्था समाप्त करने के निर्णय का स्वागत किया है । पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान ने सीएम पुष्कर सिंह धामी का आभार जताते देते हुए कहा कि उनका यह निर्णय पूर्व में मोदी सरकार के लाल बत्ती जैसे वीआईपी संस्कृति वाले नियमों को समाप्त करने की परंपरा में बड़ा कदम है । उन्होने उम्मीद जताई कि सरकार के इस कदम से श्रद्धालुओं को चार धाम मे दर्शन करने में शीघ्रता व सुविधा के साथ ही धाम में ठहरने का जन दबाब भी कम होगा ।
चौहान ने कहा कि पहले भी देखा गया है कि चारधाम में मंदिरों के दर्शन में वीआईपी लाइन के कारण श्रद्धालुओं को अनेकों बार दिक्कत का सामना करना पड़ता था, लेकिन इस बार उत्तराखण्ड चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों के आने से यह समस्या बहुत अधिक बढ़  गयी थी । लिहाजा यात्रियों की दिक्कतों व देवभूमिवासियों के अनुरोध को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यह निर्णय ऐतिहासिक एवं बहुत ही सराहनीय है । उन्होने कहा कि भाजपा हमेशा से वीआईपी संस्कृति के खिलाफ रही है और कार्यकर्ताओं की पार्टी मानी जाती है । यही वजह है कि 2014 में केंद्र में मोदी सरकार आने के बाद लाल बत्ती वाली वीआईपी संस्कृति को समाप्त करने वाले सहित कई निर्णय लिए गए । मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह  धामी सरकार का चारधाम यात्रा के दर्शन में आर्थिक भेदभाव समाप्त करने वाला यह निर्णय मोदी जी द्धारा दिखाये रास्ते का अहम पड़ाव है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!