उत्तरकाशी _ बाहरी व्यक्ति का सत्यापन – उत्तराखण्ड पुलिस के देवभूमि मोबाईल एप्प से घर बैठे करें

Share Now

आगामी चारधाम यात्रा  के दौरान  अपराध नियंत्रण एवं कानून व्यवस्था को देखते हुए  पुलिस महानिदेशक,उत्तराखण्ड श्री अशोक कुमार  के निर्देशानुसार उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा पूरे प्रदेशभर में बाहरी व्यक्तियों/मजदूरों/ रेड़ी/ठेली/फड़-फेरी/घरेलू नौकरों/किरायेदार आदि का सत्यापन का सत्यापन किया जा रहा है, जिसके लिए दिनांक 21.04.2022 से 30.04.2022 तक 10 दिन का सघन सत्यापन अभियान चालाया गया है। पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी  के निर्देशन में उत्तरकाशी पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान के तहत लगातार कार्यवाही की जा रही है, दिनांक 27.04.2022 तक उत्तरकाशी पुलिस द्वारा 1440 लोगों के सत्यापन किये है,जिसमें 515 मजदूर, 128 रेड़ी-ठेली, 791 किरायेदार एवं 05 अन्य लोगों के सत्यापन किये जा चुके हैं।
अब तक कोतवाली मनेरी पर 47, कोतवाली उत्तरकाशी 351, धरासू 326, बडकोट 323, पुरोला 220, मोरी 136 तथा थाना हर्षिल पर 37 लोगों के सत्यापन किये जा चुके है।
जनपद में सत्यापन अभियान लगातार जारी है, सत्यापन के दौरान पुलिस द्वारा माकन मालिकों एवं आमजन को सत्यापन के सम्बन्ध में जागरुक भी किया जा रहा है। कोई भी मकान मालिक घर बैठे अपने किरायेदार व घरेलू नौकर का सत्यापन उत्तराखण्ड पुलिस के देवभूमि मोबाईल एप्प के माध्यम भी करवा सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!