उत्तरकाशी : सविता कंसवाल के बाद अब प्रवीण राणा ने एवरेस्ट की चोटी पर लहराया तिरंगा

Share Now

उत्तरकाशी –  भटवाड़ी ब्लॉक की केलशु  घाटी के ढासड़ा  गांव के प्रवीण राणा ने विश्व की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतह कर उत्तराखंड सहित देश का नाम रोशन किया है ।

सीमांत जिले उत्तरकाशी के नाम एक और उपलब्धि मिली है , यहां के  प्रवीण राणा ने  विश्व की सबसे ऊंची ऊंची माउंट एवरेस्ट चोटी पर देश का झण्डा लहरा कर एक उपलब्धि अपने नाम कर दी है । इससे पहले  12 मई को जिले की सविता कंसवाल ने भी एवरेस्ट समिट किया था जिसके बाद 21 मई को करीब 11:30 बजे सुबह प्रवीण राणा ने समिट किया है । प्रवीण ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर इस बात की जानकारी दी है साथ ही माउंट एवरेस्ट की चोटी से उन्होने इस  सफलता में उन्हे सहयोग करने वालों का धन्यवाद भी ज्ञपित किया है । 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!