उत्तरकाशी – इंजीनियर की पढ़ाई के बाद स्मैक बेचने लगा युवक

Share Now

Drags  फ्री देवभूमि मिशन 2025 के अंतर्गत उत्तरकाशी पुलिस नशे के सौदागरों को लगातार सलाखों के पीछे भेजने के काम में लगी हुई है इसी कड़ी में कोतवाली उत्तरकाशी क्षेत्र में तिलोथ मार्ग पर पानी की टंकी के पास 9 ।50 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक तस्कर मयंक नौटियाल को गिरफ्तार किया गया ।

पुलिस को कई दिनों से सूचनाएं मिल रही थी जिसके बाद लगातार इनकी निगरानी की जा रही थी ।

पुलिस ने तस्कर के खिलाफ कोतवाली उत्तरकाशी में 8 / 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है पूछताछ में मयंक ने बताया कि वह देहरादून के एक मुख्य सप्लायर से इसमें खरीद कर लाया था जिसको वह छोटी-छोटी मात्रा में बेच रहा था देहरादून के मुख्य सप्लायर की छानबीन की जा रही है जल्द ही वंचित को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा आरोपी का अपराधिक इतिहास भी खंगाला जा रहा है

पुलिस कप्तान के सामने अपराधियों की तरह खड़ा यह नौजवान अभी सिर्फ महज 24 साल का है यह किसी मां के जिगर का टुकड़ा है किसी पिता के सपनों का राजकुमार है

मगर अब ये स्मैक  की अंधेरी दुनिया में इतना  आगे निकल गया कि  अब चाह कर भी इसे  इसकी जिंदगी में वापस नहीं लौटाया जा सकता ।  चित्रो  में आप देख पा रहे हैं की गिरफ्तारी के बाद पुलिस कप्तान के सामने पेशी के दौरान भी पुलिस के जवान ने इसे थाम रखा है ।

नशे का आदी ये  युवक बिना नशे के खड़ा भी नहीं हो सकता ।

हालात यह है इसे  कोर्ट में पेश करने से पहले कुछ ना कुछ दवा के रूप में ही सही नशा देना जरूरी हो जाता है।

पूछताछ के दौरान इसे किसी नारकोटेस्ट की जरूरत नहीं यह बेधड़क सच बोले जा रहा है कहां से कितनी मात्रा में स्मैक  मिलती है और कौन-कौन इसमें शामिल है यह लगातार बोले जा रहा है क्योंकि इसके दिमाग में सोचने समझने की ने शक्ति नशे में खत्म कर दी है।

पुलिस मे गिरफ्तारी से पहले ये नशे कि दुनिया के लिए पियक्कड़ो की चेन  बढ़ा चुका है । और यदि नशे कि गर्त मे जाने वालों कि यही स्पीड रही तो आने वाली पीढ़ी को भगवान भी नहीं बचा सकते । इसलिए सतर्क रहिए अपनी ज़िंदगी से कुछ समय अपने और अपने परिवार के लिए भी निकालिए – काही ऐसा न हो कि बहुत देर हो जाय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!