मेरु रेबार की खबर का एक बार फिर से असर हुआ है । उत्तरकाशी कलेक्ट्रेट केपिछले गेट के पास तिलोथ को जाने वाली सड़क पर गड्डा खोदकर विभाग चैन की नींद सो गया था ।
पर्यटन कारोबारी अरविंद कुढ़ियाल की शिकायत पर मेरु रेबार ने इस खबर को प्रसारित किया था, जिसके बाद संबन्धित विभाग ने तत्काल खबर का सज्ञान लेते हुए यहाँ पर काम सुरू कर दिया है । देर रात तक यहाँ पर काम होता रहा । बताते चले कि गढ़वाल मण्डल विकास निगम , सहित तिलोथ मार्ग भी गड्डे के चलते बाधित हो रहा था । वही पाँच महीने पूर्व स्वीकृत बजट को एन गंगोत्री कपाट खुलने से पहले सड़क खोदने से आम लोगो को भी परेसानी हो रही थी।