उत्तरकाशी : एक बरसात भी नहीं झेल पाया आल वेदर सड़क का पुस्ता – बीआरओ पर उठे सवाल

Share Now

उत्तरकाशी

सीमांत जिले उत्तरकाशी मे पीएम मोदी के ड्रीम प्रोजेक्ट आल वेदर सड़क निर्माण को बीआरओ अपने घटिया गुणवत्ता से पलीता लगा रही है |बीआरओ की निगरानी मे हर मौसम के लिए तैयार हो रही सड़क के हाल देखकर पीएम मोदी तो दुखी हुए ही होंगे यहा लोगो का बीआरओ से भरोसा उठने लगा है | खाकी वर्दी पहने इन जवानो की तुलना लोग  बार्डर पर खड़े भारतीय सेना के जवान से करने वालों से अब सीमा सड़क संगठन को मुंह छिपाना पड़ रहा है |

नगर पालिका क्षेत्र चिन्यालीसौड के अंतर्गत वर्ड नंबर 7 माता  मंदिर के पास आल वेदर सड़क  निर्माण का पुस्ता पहली वारिश भी नहीं झेल पाया और भरभराकर गिर गया गनीमत रही कि उस वक्त सड़क से कोई वाहन अथवा इंसान या पालतू पशु नहीं गुजर रहा था वर्ण कोई बड़ा हादसा हो सकता था  |

 स्थानीय लोगो ने मौके पर एकत्र होकर बीआरओ पर घटिया गुणवत्ता का निर्माण कराने का अरूप लगाया है | उन्होने बताया कि पुस्ता टूटने कि घटना पहली बार नहीं हुई है  ऐसा पहले भी कई बार आल वेदर के पुस्ते टूट चुके है |

मौके पर ग्रामीणो के साथ पहुचे पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष शूरवीर रांगड़ को मौजूद लोगो ने बताया कि सड़क निर्माण के बाद ग्रामीणो के गौ चुगान  और जंगल जाने के इंसान और पशुओ के रास्ते बंद हो गए है, पूर्व मे ग्रामीणो के विरोध के बाद  रास्ते बनाने का भरोसा देने के बाद भी बीआरओ अपना वादा निभाने मे असफल रहा | वार्ड  न 7 के अलावा वार्ड 4 मे भी रास्ते की समस्या  का समाधान नहीं हो सका है |

पुस्ता टूटने के बाद मौके पर आए बीआरओ के अधिकारी ने एक बार फिर गाव के लिए रास्ता देने का भरोसा दिया है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!