शिव नगरी उत्तरकाशी के कलक्ट्रेट मे बीजेपी संगठन से जुड़े कार्यकर्ता डीएम के सामने फूट फूट कर रोने को मजबूर हो गए है । बीजेपी के पूर्व जिला मंत्री शिव शंकर पैनुली अपने क्षेत्र कि एक सड़क की मांग को लेकर लंबे समय से संघर्ष कर रहे है लेकिन प्रदेश मे अपनी पूर्ण प्रचंड बहुमत सरकार के बाद भी उनकी सुनवाई नहीं हो रही है ।
उत्तरकाशी जिले के चिन्यालीसौड़ तहसील अंतर्गत चमयारी – उलण मोटर मार्ग की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत बीजेपी के पूर्व जिला मंत्री शिवशंकर पैनुली ने पूर्व जिलाधिकारी के कोरे आश्वासन से नाराज होकर डीएम ऑफिस के सामने सड़क निर्माण संबंधी पत्रावलिया और पूर्व डीएम को संदर्भित पत्र फाड़ डाले।
बताते चले कि चमयारी उलण मोटर मार्ग के लिए ग्रामीण 19 सालों से आंदोलन कर रहे हैं । पूर्व मे आंदोलन के बाद सड़क का कुछ हिसा स्वीकृत हुआ जबकि मुख्य गाँव को अभी भी छोड़ दिया गया है । तब से लेकर अब तक जिला स्तर पर ग्रामीणो को सिर्फ कोरे आश्वासन मिल रहे है । एक बार फिर ग्रामीणों ने उलण सड़क निर्माण कि मांग को लेकर गाँव में धरने सुरू किया फिर भी सुनवाई नहीं हुई तो पिछले 15 मई को ग्रामीणो ने गंगोत्री राजमार्ग धरासु मे चक्का जाम करने कि चेतावनी दी लेकिन लेकिन स्थानीय प्रशासन ने एक बार फिर झूठा आस्वासन देकर गुमराह किया । बुधवार को ग्रामीणो के सब्र का बांध डीएम ऑफिस मे टूट पड़ा । डीएम ऑफिस के गेट पर सभी पत्रावलियाँ फाड़ने के बाद शिव शंकर पैनुली अपनी सरकार मे तैनात डीएम अभिषेक रूहेला के सामने फूट फूट कर रोये और अपनी ब्यथा सुनाई । डीएम ने पूरे मामले को गंभीरता से सुनने के बाद उन्हे जल्द कार्यवाही का भरोषा दिया है । डीएम के भरोसे के बाद ग्रामीण कुछ हद तक संतुष्ट नजर आए वही यमनोत्री विधान सभा मे वोटर की दृष्टि से अति महत्वपूर्ण समझे जाने वाली पट्टी से चुने हुए जन प्रतिनिधियों की चुप्पी हैरान करने वाली है ।