उत्तरकाशी – 18 मई ; यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए जाते समय महाराष्ट्र औरंगाबाद की एक महिला की पहाड़ी से गिरे पत्थर से सर में चोट लगने के बाद मौत हो गई ।
मिली जानकारी के अनुसार यह महिला यमुनोत्री धाम दर्शन के लिए जा रही थी भंडेलीगाड़ और भैरव मंदिर के बीच अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर महिला के सर में चोट लगी । पास में मौजूद स्वास्थ्य विभाग के एफ एम आर ने इस महिला को फर्स्ट ऐड दिया और तत्काल जानकी चट्टी स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। स्वास्थ्य केंद्र में तैनात फिजीशियन द्वारा महिला को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया गया । महिला के मृत शरीर पुलिस की जांच के लिए मोर्चरी से पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नौगांव भेजा गया है। महिला का नाम शकुंतला बाई बाबूराव रिंडे पत्नी बाबूराव रिंडे उम्र 50 वर्ष है , जो तालुका कन्नड़ थाना देवगांव जिला औरंगाबाद महाराष्ट्र की रहने वाली है