उत्तरकाशी – प्रशासनिक इकाइयां मजबूत करने के लिए मिला बजट – तहसील डुंडा, चिन्यालीसौड़,बड़कोट के आवासीय/ अनावासीय भवन के निर्माण के लिए सीएम की स्वीकृति

Share Now

राज्य सरकार द्वारा प्रशासनिक इकाइयां मजबूत करने व जनसामान्य की समस्याओं का त्वरित निस्तारण के लिए अहम फैसले लिए हैं। जनपद उत्तरकाशी की तहसील डुंडा, चिन्यालीसौड़,बड़कोट के आवासीय/ अनावासीय भवन के निर्माण के लिए माननीय मुख्यमंत्री उत्तराखंड शासन ने धनराशि आवंटित की है।
जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने बताया कि तहसील डुंडा में कोर्ट कक्ष व तहसील भवन मरम्मतिकरण के लिए 12लाख 64 हजार रुपए, बड़कोट तहसील भवन के अवशेष निर्माण कार्य के लिए ₹65 लाख 64 हजार रुपये व चिन्यालीसौड़ तहसील के नव निर्माण कार्य के लिए ₹86 लाख 67 हजार रुपए शासन से प्राप्त हुए हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि शीघ्र ही तहसीलों के अवशेष निर्माणाधीन कार्यों को पूर्ण करा लिया जाएगा। तहसील भवन के अस्तित्व में आने से जहां तहसील कार्मिकों को कार्य करने व रिकॉर्ड को सुरक्षित रखने की सहूलियत होगी।वहीं जनसामान्य की समस्याओं का निराकरण भी तहसील स्तर पर होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!