भारतीय जनता पार्टी पूरे प्रदेश भर में कोंग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर आसीन राष्ट्रपति श्रीमती द्रोपति मुर्मू के लिए अमर्यादित टिप्पणी करने पर कोंग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी का पुतला दहन का कार्यक्रम करने जा रही है । प्रदेश अध्यक्ष श्री मदन कौशिक के निर्देशानुसार सभी ज़िलों में पुतला दहन का कार्यक्रम आयोजित किया गया है ।
लोकसभा में नेता विपक्ष द्वारा महामहिम राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के लिए अपशब्द प्रयोग किए जाने के विरोध में उत्तरकाशी भाजपा द्वारा आज पुतला दहन किया गया ।
गौरतलब है कि कॉंग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी द्वारा महामहिम राष्ट्रपति के लिए राष्ट्रपत्नी शब्द का प्रयोग किया गया था ।