मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी बुधवार को जनपद की आत्मनिर्भर नारी शक्ति से वर्चुअल संवाद करेंगे। मुख्यमंत्री विकास खंड चिन्यालीसौड़ के मल्ली गांव की अपर्णा स्वयं सहायता समूह एवं ग्राम बल्डोगी की नरसिंह स्वयं सहायता समूह की महिलाओं से सीधा संवाद करेंगे।
इसी परिपेक्ष्य में जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने बुधवार को चिन्यालीसौड़ ब्लाक सभागार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का स्थलीय निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। तथा उपस्थित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश दिए। उसके उपरांत जिलाधिकारी ने सीएचसी चिन्यालीसौड़ में निर्माणाधीन कोविड केयर सेंटर का भी निरीक्षण किया। तथा अगस्त के आखिर तक कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने फैब्रिकेट कोविड केयर सेंटर में रैम्प बनाने व शौचालय आदि निर्माण कार्य तेजी के साथ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
इस दौरान सीडीओ गौरव कुमार,उप जिलाधिकारी आकाश जोशी,खंड विकास अधिकारी दृष्टि आनंद उपस्थित रहे।