गुलदार के हमले में महिला की मौत – शव के साथ ग्रामीणों का प्रदर्शन

Share Now

चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत गुलदार के हमले में महिला की मौत!.      

        भगवान सिंह, चौबट्टाखाल|

पलायन से खाली हो रहे पहाड़ के गाव जंगली जानवरों के लिए मुफीद साबित हो रहे है | घटती मानवीय आबादी और निरंतर बढती हिंसक पशुओ तादाद से इंसानों का जानवरों से आमना सामना दुखद समाचार के साथ ही होता है |

पौड़ी जनपद की चौबट्टाखाल विधानसभा के अंतर्गत डबरा मजगांव की पचपन वर्षीय महिला गोदाम्बरी देवी को आज दोपहर गुलदार ने घात लगाकर कर मार डाला | बताया जा रहा है कि महिला उस वक्त घर के पास ही खेत में काम कर रही थी कि तभी गुलदार ने उस पर अचानक हमला बोल दिया और उसे जान से मार डाला। ग्रामीणों ने शव को अपने कब्जे में लेकर सरकार से मुआवजा और मृतक के परिवार से  एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की माँग को लेकर प्रदर्शन किया । उनका कहना था  कि गुलदार को तत्काल नरभक्षी घोषित कर मार डाला जाना चाहिये, जिससे उनकी जान की सुरक्षा हो सके | इस इलाके में पूर्व में भी कई लोगों को गुलदार ने हमले में मौत के घाट उतारा है, जिसको लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है| दरअसल गुलदार वर्ष में कई बार प्रजनन कर बच्चे देता रहता है,जिस कारण पहाड़ों में उसकी आबादी काफी तेजी से बढ़ रही है,लेकिन वन विभाग ने अब तक पहाड़ों की इस जटिल समस्या के स्थायी समाधान के लिये कोई प्रयास नहीं किया है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!