नए युवा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आपदा के दौर मे भी तत्काल निर्णय ले रहे है, धरातल पर भी लिए गए फैसलो का अनुपालन सुरू हो गया है | लोगो मे ऊमीदा बंध गयी है, हालांकि लंबे समय से सिस्टम की सुस्ती और सड़ांध से कार्य पूर्ण होने तक अभी कुछ कहना मुसकिल है फिर भी आगाज सुंदर है तो अंत भी बेहतर ही होगा |
उत्तरकाशी के आपदा प्रभावित गांव के भूगर्वीय सर्वेक्षण के लिए शासन स्तर से जियोलॉजिस्ट टीम की तैनाती की गई है। जानकारी देते हुए जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि गत दिनों आपदा से प्रभावित गांव मांडों, सिरोर, निराकोट, कंकराड़ी आदि ग्रामीणों के द्वारा खतरे की जद में आये मकानों के विस्थापन की मांग की गई थी। शासन स्तर से प्रभावित गांवों का तेजी के साथ सर्वेक्षण के लिए जियोलॉजिस्ट भेजने का अनुरोध किया गया था। अच्छी बात यह है कि शासन स्तर से उत्तरकाशी के लिए दो भूवैज्ञानिक के आदेश हो गए है। जो जल्दी ही खतरे की जद में आये मकानों का सर्वेक्षण कर रिपोर्ट उपलब्ध कराएंगे। ताकि विस्थापन को लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा सकें।
जियोलोजिस्ट अपनी रिपोर्ट देंगे उसके बाद उसमे कितने अड़ंगे लगेंगे या सिस्टम भी कुछ बदला बदला सा नजर आयेगा , ये देखना काफी दिलचस्प होगा