उत्तरकाशी : डोर – टू – डोर कूड़े एकत्रिकरण को लेकर डीएम ने वार्ड-वार तय किए नोडल अधिकारी ।

Share Now

जिलाधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने जनपद के नगर पालिका परिषद बाडाहाट क्षेत्रांन्तर्गत नगर निकाय द्वारा किये जा रहे साफ – सफाई कार्य की नियमित निगरानी का उचित ढंग से निस्तारण करने हेतु पॉलिथीन पर प्रतिबन्ध व अतिक्रमण हाटए जाने को लेकर व स्थानीय निवासियों को साफ – सफाई तथा जागरूक करते हुये समस्त वार्डों में नियमित साफ – सफाई व कूड़े का डोर – टू – डोर एकत्रिकरण आदि कार्यों के पर्यवेक्षण को लेकर वार्ड-वार नोडल अधिकारी नामित किये है l

वार्ड 01 – गवणा, खाण्ड, कोटबंगला, वन विकास कालोनी सहित लक्षेश्वर, गोफियारा, वन क्षेत्राधिकारी बाडाहाट, वार्ड-02 कलेक्ट्रेट कॉलोनी, मस्जिद मौहल्ला, जिला पूर्ति अधिकारी, वार्ड-03 तिलोथ,सहायक सैनिक कल्याण अधिकारी, वार्ड-04 – गंगा नगर सुनारखोला, बाल्मिकी बस्ती, जिला पंचायत राज अधिकारी, वार्ड 05- जिला चिकित्सालय, भटवाड़ी रोड़, गांधी पार्क, मुख्य शिक्षा अधिकारी, वार्ड – 06 रामलीला मैदान, जयपुर मंदिर, केदार घाट, कपूर मोहल्ला, जड़ भरत मार्ग, काली कमली धर्मशाला, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी
वार्ड 07 – ज्ञानसू पाडूली, इंदिरा कॉलोनी ताबांखानी, वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा, वार्ड-08 जोशियाड़ा, कन्सेण, मनेरा दिलसोड, परियोजना प्रबंधक आईएलएसपी, वार्ड-09 लदाडी, मुख्य कृषि अधिकारी, वार्ड – 10 ज्ञानसू हाईडिल, जोकाणी, हाईडिल कालोनी, अधिशासी अभियंता सिंचाई खंड, वार्ड – 11 परला ज्ञानसू, बसूंगा, लिहाडा, पुलिस कालोनी, पर्यावरण विशेषज्ञ स्वजल परियोजना आदि जगहों पर अधिकारियों को निर्देश दिये गये है कि आवंटित क्षेत्र अंन्तर्गत नगर पालिका परिषद द्वारा किये जा रहे कार्य की नियमित निगरानी के साथ कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे l

जिलाधिकारी ने जनपद के सभी नगर निकायों को निर्देशित करते हुये कहा कि कूड़े का डोर – टू – डोर एकत्रीकरण किये जाने के साथ ही आवंटित क्षेत्र में नगर निकाय द्वारा की जा रही सड़को, नालियों की सफाई नगर निकायों द्वारा स्थापित कूड़ादान तथा उसके आस – पास की सफाई तथा आवंटित क्षेत्र को कूडादान मुक्त करने के उपाय आवंटित क्षेत्र में सरकारी कॉलोनियों में गीला व सूखे कूड़े को अलग – अलग करना व गीले कूड़े के डिकम्पोजिसन की कार्यवाही आवंटित क्षेत्र में ऐसे स्थानों का चिन्हीकरण जहाँ सड़कों, फुटपाथ, सरकारी भूमि तथा ROW में अतिक्रमण किया गया है । आवंटित क्षेत्र में पॉलिथीन प्रयोग पर प्रतिबन्धित करना तथा नियमित छापेमारी की कार्यवाही व सम्बन्धित अधिकारी उपरोक्त बिन्दुओं पर कार्यवाही करते हुये नगर निकाय के प्रतिनिधियों / सम्बन्धित उप जिलाधिकारी के साथ नियमित निरीक्षण कर प्रत्येक सप्ताह की बिन्दुवार रिपोर्ट फोटोग्राफ सहित प्रस्तुत करना सुनिश्चित करेंगे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!