उत्तरकाशी : पेयजल मंत्री चुफाल ने 270 लाख की पम्पिंग पेय जल योजना का किया लोकार्पण

Share Now

देश के पेयजल,वर्षा जल संग्रहण, निमार्ण एंव जनगणना मंत्री श्री बिशन सिंह चुफाल आज उत्तरकाशी पहुंचे।

विकास खंड डुण्डा के ग्राम वीरपुर में डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी राष्ट्रीय रूर्बन मिशन के अंर्तगत 270.60 लाख की लागत से नवनिर्मित पम्पिंग पेयजल योजना का लोकापर्ण किया। पम्पिंग पेयजल योजना से वीरपुर डुंडा के ग्रामीणों को पानी की समस्या से निजात मिलेगी।

     इस दौरान राष्ट्रीय मंत्री डॉ स्वराज विद्वान, ब्लाक प्रमुख डुंडा शैलेन्द्र कोहली, भटवाड़ी विनीता रावत, निदेशक यूसीएफ/ एनसीएचएफ विजय संतरी, जिला अध्यक्ष भाजपा रमेश चौहान,सतेंद्र सिंह राणा,उप जिलाधिकारी आकाश जोशी, अधिशासी अभियंता बलदेव सिंह डोगरा आदि उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!