उत्तरकाशी जिले की पुरोला विधानसभा अंतर्गत सर बडियार पट्टी के 8 गावों के ग्रामीणों को covid 19 कोरोना वैक्सीन के लिए कई किमी दूर सरनौल गाव में बुलाया गया | सामाजिक कार्यकर्ता कैलास रावत ने बताया कि डिंगाडी गाव से सरनौल की दुरी 6 किमी तो कस्लौं की दुरी करीब 10 किमी है| इन पैदल रास्तो पर चलने में बुजुर्गो और महिलाओ को खासी दिक्कते हुए | देखिये पूरी रिपोर्ट
देखिये पूरी खबर विडियो लिंक पर