उत्तरकाशी
डुंडा।। जनपद उत्तरकाशी के डुंडा प्रखंड में गंगोत्री हाइवे पर एक बाइक पर चलते चलते आग लगने की खबर सामने आई है।
बताया जा रहा है बाइक में दो लोग सवार थे आग लगते ही दोनों मौके से फरार हो गए ।
बाइक की आग इतनी विकराल थी पल भर में आग की चपेट में पूरा वाहन आ गया।
वीरपुर डुंडा के समीप सैनी में चलती बाइक में लगी आग. मोके पर वाहन चालक व साथ में बैठे दोनों व्यक्ति मोटर बाइक छोड़ कर भाग निकले.
डुंडा चौकी के si संजय शर्मा ने बताया जब मोके पर पुलिस पहुंची तो मोटर साइकल पूरी तरह जल कर नष्ट हो चुकी थी. मोटरसाईकल चलाने वाले व्यक्ति अपना जलता हुआ वाहन छोड़ कर भाग खड़े हुए पुलिस उन व्यक्तियों को ढूढ़ने की कोशिश कर रही हैं