उत्तरकाशी में माघ-फाल्गुन के महीने में ससुराल गई बेटियों को दिए जाने वाले कलियों को लेकर बाड़ाहाट नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल ने भटवाड़ी ब्लॉक के ग्राम कुमाल्टी में जाकर बेटियों के क्लयो की परंपरा को बढ़ावा देते हुए उत्तरकाशी की संस्कृति और परंपरा को को पहाड़ की समृद्ध धरोहर बताया।
नगर पालिका अध्यक्ष ने पहाड़ की बेटियों को दिए जाने वाले क्लयो के लेकर कहा कि यह उत्तराखंड की संस्कृति का एक प्रमुख अंग है, जिसे सरकार के द्वारा संरक्षण किया जाना अति आवश्यक है। इस सस्कृति से ही हम देश और विदेश में रहने वाले सैलानियों को उत्तराखंड के और आकर्षित कर सकते हैं। बेटियों को दिए जाने वाले मायके पक्ष से मिठाई के रूप में अर्शे क्लयो के रूप में टक्नोर के छेत्र व उत्तरकाशी टेहरी जनपद में विशेष रूप से दिया जाता है। यह विवाहिता पर्ब के रूप में मनाती है। यह बैठी व उसके माईके की खुशियों को विशेष छटा को दर्शाता है।