ग्राम सभा कुरोली मुस्टिकसौड़ में रविन्द्री देवी पंवार सदस्य जिला पंचायत बाड़ागड्डी ने गांव की समस्याओ पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम सभा के प्रतिनिधिगणो व महिला मंगल दल, युवक मंगल दल एंव सभी ग्रामवासियों ने प्रतिभाग किया ।
इस चर्चा में सड़क, बिजली, पानी, शिक्षा, पर्यावरण, हास्पिटल, बेरोजगारी, कोविड एवम अन्य कई गांवों की मूलभूत समस्याओं, विकास कार्यों पे चर्चा हुई साथ ही लोगो के सुझाव भी मांगे गये साथ ही 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव पर भी विचार विमर्श किया गया l सर्व प्रथम इस कार्यक्रम में गांव के प्रतिनिधि मंडल, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल व ग्राम के बरिष्ठ नागरिक, समाजसेवी, महिलाओं व पुरुष का सम्मान किया गया ।
इस बैठक में 2022 में होने वाले माघ मेला पर भी चर्चा की गई l हमारा क्षेत्र जिले का सबसे नजदीकि एवं सटा हुआ बाहुल्य क्षेत्र है। लेकिन विकास के क्षेत्र में आज तक सिर्फ ओर सिर्फ शोषण हुआ है। वह पानी की समस्या आज भी जस की तस है। चाहे वो मुस्टिक सौंङ पम्पिंग योजना हो या कामर गाड़ या ग्राम सभा कुरोली आने वाली सड़क कई वर्षों से निर्माणाधीन है।
इस बैठक में जल संस्थान के विक्रम चौहान जेई ओर शुशील भारती भी मौजूद रहे उन्हें गांव में बिछा पाइप लाइन का जाल से अवगत कराया गया इन पाइप के जालों में कई पशुओं ओर जन मानस चोटिल हो चुके हैं इसलिए इन पाइप के जालों को हटा कर सिंगल पाइप लगवाने की मांग की गई l
चर्चा से उभरे सभी मुद्दों के लिए समस्त प्रतिनिधिगणो एवं जन मानस ने निर्णय लिया कि सम्बन्धित विभागो एवं माननीय जिला अधिकारी महोदय को त्वरित कार्यवाही हेतु ज्ञापन देगे ताकि सम्बन्धित विभाग इस कार्य में तेजी ला सके l
गांव के सालो से लंबित कार्यों में यदि तेजी नही लाई जाती तो कुछ लोगो ने 2022 में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार करने की मांग रखी सभी प्रतिनिधिगणो, महिला मंगल दल, युवक मंगल दल,व ग्राम वाशियों ने एक मत रखा की “ जब तक लंबित कार्य सही नही तब तक वोट नही “
इस कार्यक्रम में मनोज पंवार कनिष्ठ प्रमुख भटवाड़ी , रंजीता पंवार ग्राम प्रधान कुरोली, समस्त वार्ड सदस्य, शम्भू सिंह पंवार पूर्व सैनिक, किसान सिंह पंवार पूर्व जिला खाद्यपूर्ति अधिकारी, रीना पंवार अध्यक्षा महिला मंगल दल, नवीन पंवार अध्यक्ष युवक मंगल दल एवम सभी पदाधिकारी गण युवक मंगल दल कुरोली, विक्रम सिंह जेई एवम शुशील भारती जल संस्थान विभाग उत्तरकाशी, वन सरपंच, ग्राम प्रहरी, पूर्व युवक मंगल दल अध्यक्ष प्रमोद सिंह, पूर्व महिला मंगल दल अध्यक्षा नारायणी देवी एवं जलमा देवी, कर्तव्य मंच एवम कर्तव्य फाउंडेशन के अध्यक्ष शुभम सिंह पंवार, भगवान सिंह, किशन सिंह, खिलावन सिंह, खुसपाल सिंह, अवतार पंवार,चंदन सिंह चौहान, विपेंदर सिंह, एवम ग्रामसभा की सभी मात्र शक्ति इत्यादि कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
