उत्तरकाशी: कोरोना कर्फ्यू में जड़ी बूटी की अवैध तस्करी, बीफ गाँव के दो तस्कर गिरफ्तार

Share Now

जड़ी-बूटी तस्करों पर उत्तरकाशी पुलिस की बड़ी कार्रवाई

37 किग्रा अवैध जड़ी-बूटी(सतवा) के साथ 02 तस्कर गिरफ्तारः

कोरोनाकाल मे जहां एक ओर उत्तरकाशी पुलिस ने गरीब, असहाय, बीमार, बुजुर्ग व गरीब लोगों के प्रति मानवीय रुख अपना रखा है, वही दूसरी तरफ नशे के कारोबारिरियों व अन्य अवैध गतिविधियों में संलिप्त असमाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त अपनाते हुये कार्रवाही करने हेतु श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी द्वारा साभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिये हुये है, जिस क्रम में दिग्पाल सिंह कोहली, प्रभारी निरीक्षक बड़कोट के नेतृत्व में आज शनिवार को थाना बडकोट पुलिस द्वारा चैकिंग अभियान के दौरान स्थान जंगलात बैरियर बडकोट के पास दो व्यक्तियों शैलेन्द्र लाल पुत्र स्व0 श्री पातीलाल निवासी ग्राम बीफ थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र-40वर्ष, के कब्जे से 16 किलोग्राम अवैध सतवा जडी-बूटी तथा मनीलाल पुत्र श्री सहजू लाल निवासी ग्राम बीफ थाना बडकोट जिला उत्तरकाशी उम्र-48वर्ष के कब्जे से 21 किलोग्राम अवैध जडी-बूटी, कुल 37 किलोग्राम अवैध सतवा जडी-बूटी के साथ गिरफ्तार किया गया।

बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर व लॉक डाऊन का उल्लघंन करने पर अभियुक्तगणों को गिरफ्तार कर उनके विरूद्द थाना बडकोट पर FIR NO- 43/2021 धारा-26/42 वन अधि0 व 188 IPC & 51 (B) DM ACT पंजीकृत किया गया ।

बरामद मालः

कुल 37 किलोग्राम अवैध सतवा जडी-बूटी
कीमत- करीब 250000रू0

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!