उत्तरकाशी : एक फोन पर मदद को तैयार , खाकी के दो रूप: डंडा और मदद,

Share Now

कोरोना कॉल में उत्तराखंड पुलिस दोहरी जिम्मेदारी निभा रही है, एक तरफ बेवजह सड़क पर घूम रहे लोगो के साथ सख़्ती करते हुए दिख रही है वही कर्फ्यू के कारण जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद भी कर रही है। मिशन हौंसला के तहत एक फोन काल पर पुलिस पीड़ित व्यक्ति के पास पहुँच रही है, फिर उसे दवा की जरूरत हो राशन की अथवा अस्पताल जानें की।

श्री मणिकांत मिश्रा, पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी कोरोना काल के दौरान ऑपरेशन “मिशन हौसला” के तहत उत्तरकाशी पुलिस का गरीब,असहाय,बीमार, बुजुर्ग व अन्य जरुरतमंद व्यक्तियों के प्रति मानवीय रुख लगातार बरकरार है। में आज 15.05.2021 को ग्राम कुराह सैली के अहमद पुत्र पारु द्वारा चौकी प्रभारी ड़ुण्ड़ा को फोन के माध्यम से बताया गया “हम लोग पेशे से लौहार का काम करते है, लेकिन कोविड़ कर्फ्यू मे काम न चलने के कारण परिवार में राशन की किल्लत हो रही है।” इस सूचना पर चौकी प्रभारी डुण्डा एसआई संजय शर्मा द्वारा मानवता का परिचय देते हुये पुलिस टीम के साथ उक्त परिवार हेतु राशन उपलब्ध करवायी गयी व भविष्य में भी मदद का आश्वासन दिलाया गया। अहमद व उनके परिवारजनों द्वारा पुलिस का आभार प्रकट किया गया।

       

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!