उत्तरकाशी : खुद की नहीं लोगो के मन की बात जरूरी : पलायन से खाली हो रहे गाँव मे कॉंग्रेस का चुनावी भ्रमण राजेश धर्मानी

Share Now

गांधी जयंती के अवसर पर “गांव गांव कांग्रेस” तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत उत्तरकाशी कांग्रेस द्वारा गंगोत्री विधानसभा की 13 न्याय पंचायतों में कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा अलग-अलग चिन्हित ग्रामों में झण्डारोहण रात्रि प्रवास, भजन संध्या, गांधी सम्मान एवं जनसंपर्क व बिभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये गए। इसी परिपेक्ष में उत्तरकाशी भ्रमण पर पहुंचे प्रदेश सह प्रभारी राजेश धर्माणी जी ने पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण के साथ नगरपालिका बाड़ाहाट के पालिका सभागार में प्रेसवार्ता कर कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी एवं आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा पर प्रेसवार्ता को संबोधित किया।

गांधी जी की प्रतिमा पर मालार्पण करने के उपरांत प्रेसवार्ता में उन्होंने कहा कि उत्तराखंड कांग्रेस द्वारा प्रदेश की 600 से अधिक न्याय पंचायत स्थलों पर रात्रि प्रवास एवं प्रस्तावित कार्यक्रम किये गए , जिस कड़ी में उन्होंने भी पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण जी के साथ गंगोत्री विधानसभा के मातली एवं गणेशपुर बूथ पर रात्रि प्रवास कर ग्रामीण लोगों के साथ परिचर्चा की। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों के साथ सार्थक चर्चा में गांधी के विचारों एवं कांग्रेस की रीति नीति से लोगों का जुड़ाव अविस्मरणीय रहा, भ्रमण कार्यक्रम के दौरान न्याय पंचायत स्तर पर क्षेत्रीय जनता एवं हमारे कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में अपार उत्साह देखने को मिला। भाजपा सरकार की नाकामयाबियों से प्रदेश की जनता त्रस्त हो चुकी है, लोग बदलाव के रूप में कांग्रेस की ओर देख रहे है, उन्होंने कहा कि हम कांग्रेस के लोग निश्चित ही विश्वास दिलाते है कि प्रदेश की जनता को सुलभ विकल्प के तौर पर उनकी हर उम्मीद पर खरा उतरेंगे।

इस दौरान पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रम से निश्चित ही पार्टी पदाधिकारियों एवं ग्रामीण कार्यकर्ताओं में एक नई ऊर्जा का संचार हुआ है और आने वाले समय मे इस तरह के वृहद कार्यक्रम आयोजित किये जाते रहेंगे।

रात्रि प्रवास, भ्रमण एवं जनसंपर्क अभियान मे स्थानीय लोगों के विश्वास, समर्थन एवं समय देने के लिए उन्होंने सबका हृदय से धन्यवाद किया।
इस अवसर पर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, कांग्रेस जिलाध्यक्ष जगमोहन रावत, शहर अध्यक्ष दिनेश गौड़, प्रधान संगठन के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गिरवीर परमार पालिका सभाषद बुद्धि सिंह राणा, सविता भट्ट, महावीर चौहान, देवराज राणा सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!