उत्तरकाशी : भारत तिब्बत सीमा पुलिस आईटीबीपी कैंप 12 वी बटालियन मातली की प्रशासनिक इकाई से ग्राम सभा मातली के ग्रामीण आमने सामने दो – दो हाथ करने को तैयार हो गए है । मातली के ग्रामीणो ने आईटीबीपी कैंप के अंदर अपने ग्राम देवता मंदिर और स्कूल आने जाने के रास्ते को खोले जाने कि मांग को लेकर 27 दिसंबर को आईटीबीपी के गेट के पास धरना सुरू करने की चेतवानी दी है | ग्रामीणो ने बताया कि पूर्व मे इसी तरह की शिकायत का वाद न्यायालय मे दर्ज किए जाने के बाद आईटीबीपी ने कोर्ट मे जो शपथ पत्र प्रस्तुत किया था आज उसके पालन से आईटीबीपी पीछे हट रही है लिहाजा ग्रामीणो को आंदोलन का सहारा लेना पड़ रहा है |

दरअसल 12 वी बटालियन मातली के पास कैंप के लिए जो ग्रामीणो की जमीन ,चारा गाह और खेल का मैदान उस दौर मे अधिग्रहण किया गया था, इसके बाद भी गाँव के कुल देवता कपिल मुनि का मंदिर और गाँव का स्कूल आज भी कैंप के अंदर ही है | सुरुवात मे आवाजाही को लेकर कोई दिक्कत नहीं हुई, लेकिन बदलते दौर के साथ गेट के पास टोका टॉकी और आईडी जांच की बात सुरू हो गई , जिसके बाद परेसान होकर वर्ष 2006 मे ग्राम प्रधान मातली ने बेरोकटोक आवाजही को लेकर आईटीबीपी के खिलाफ न्यायालय मे वाद मामला दर्ज कराया | 7 नवंबर 2006 को आईटीबीपी के तत्कालीन कमान अधिकारी ने न्यायालय मे शपथ पत्र प्रस्तुत किया गया जिसमे पेट्रोल पंप के पास से ग्रामीणो को अपने कुल देवता के मंदिर और स्कूल मे आने जाने के लिए अलग से सड़क मार्ग तैयार करने की बात काही गई और इस पर अमल भी हुआ । इसी आधार पर ग्रामीणो ने न्यायालय से अपना वाद वापस ले लिया |

श्री कपिल मुनि जन कल्याण समिति मातली से जुड़े राम लाल नौटियाल और दीपक जोशी ने बताया कि कुछ समय तक सब कुछ ठीक ठाक चला किन्तु पिछले कुछ समय से आईटीबीपी के कमान अधिकारी के निर्देश पर प्रवेश द्वार पर गेट लगाकर वहाँ एक गार्ड को तैनात किया गया है जो हर बार आने जाने के दौरान ग्रामीणो से पूछताछ करते है और आईडी प्रूफ की मांग करते है | इसके अलावा एक निश्चित समय के बाद गेट को बंद कर दिया जाता है और आवाजही कि मनाही कर दी जाती है जबकि सुबह तड़के ब्रहम मुहर्त मे जो समय पुजा अर्चना का होता है उसमे मंदिर मे प्रवेश नहीं करने दिया जाता है |

ग्रामीणो ने अन्य नगरो की तर्ज पर ग्रामीणो को अलग रास्ता देने अथवा उनकी आवाजही को बेरोकटोक करने की मांग कि है | अन्यथा 27 दिसंबर से आईटीबीपी गेट के पास सत्या गृह करने कि चेतावनी दी है | इसके लिए डीएम और एसपी उत्तरकाशी को पूर्व सूचना दी जा चुकी है | इस दौरान मातली ग्रामीणो के साथ पंचायत से जुड़े प्रतिनिधि और आसपास के अनय गाँव से जुड़े ग्रामीण भी धरने को समर्थन देंगे |