नशे के खिलाफ एक और कार्रवाई को अंजाम देते हुए धरासू पुलिस ने 1.4 किग्रा अवैध चरस के साथ 02 तस्कर को गिरफ्तार किया है
पुलिस कप्तान उत्तरकाशी मणिकांत मिश्रा के द्वारा चलाये गए ‘नशा मुक्त उत्तरकाशी’ अभियान मे पुलिस को एक के बाद एक सफलता मिल रही है | ताजा मामले मे थाना धरासु पुलिस को अवैध चरस के साथ दो आरोपियों को गिरफ्तार करने मे सफलता मिली है , जबकि 10 घंटे पहले ही थाना बड़कोट पुलिस ने भी हनुमान चट्टी से दो तस्करो को गिरफ्तार किया था | एसपी उत्तरकाशी ने पत्रकार वार्ता मे बताया कि मुखबिर से सूचना के बाद पुलिस टीम को अलर्ट किया गया था जिसके बाद थाना धरासु से कांस्टेबल डबल सिंह ने आरोपि की पकड़ – धकड़ के लिए जो मेहनत की उसके लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी ने उसके उत्साहवर्धन के लिए एक हजार रुपए नगद का पुरस्कार से सम्मानित किया है |
पुलिस कप्तान मणिकान्त मिश्रा ने बताया कि अभी भी भांग की खेती और अवैध चरस को लेकर आम लोगो मे जागरूकरा की भारी कमी देखी जा रही है, लिहाजा जिले मे थाना स्तर पर इसके लिए जागरूकता अभियना भी चलाया जा रहा था | भांग की खेती को लोग रोजगार का साधन समझ बैठे है और भाग से पैदा होने वाले नशे के खिलाफ पुलिस कार्यवाही को अनुचित मानने की भूल कर बैठते है | कई बार जिम्मेदार लोग फोन के माध्यम से भी गरीबी का हवाला देकर आरोपी के खिलाफ कार्य वही नहीं करने की भी सिफ़ारिश करते है |
दरअसल बेराओजगरी के इस दौरा मे जहा स्वरोजगार के लिए बड़ी पूंजी के साथ मार्केटिंग की जरूरत पड़ती है, वही नशे व्यापार मे नशे के सौदागर खुद दरवाजे तक पहुच जाते है, अब न कोई पूंजी और न मार्केटिंग का झंजट – सीधा माल सप्लाइ , धीरे धीरे लालच बढ़ता जाता है एक दिन जब कानून के हाथ लगता है तो सारी कमाई निकाल जाती है और इंसान किसी और काम के लायक भी नहीं रह जाता है |
कई बार नशे के कारोबारियों का नेटवर्क पुलिस से एक एकदम आगे चलता है और आरोपी नशे कि कम मात्र के साथ पकड़े जाते है, जिससे उनको कानूनी रूप से जल्दी राहत मिल जाती है | और वे छूटने के बड़ फिर से इस धंधे मे लिप्त हो जाते है
प्रभारी निरीक्षक धरासू गजेन्द्र दत्त बहुगुणा के नेतृत्व में धरासू पुलिस द्वारा गत शुक्रवार की देर सायं को नशे के खिलाफ कार्यवाही करते हुये वाहन चैकिंग के दौरान अलग-अलग टीमों ने बनचौरा बडेथी मार्ग पर एक व्यक्ति निहाल सिहं पुत्र हरि सिहं निवासी बडली तहसील जनपद उत्तरकाशी को 600 ग्राम अवैध चरस एवं धरासू जिब्या ताराकोट मोटर मार्ग पर रणवीर सिंह पुत्र मदन सिहं निवासी ग्राम हटनाली तहसील चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी से 800 ग्राम अवैध चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
बरामद माल व गिरफ्तारी के आधार पर दोनों अभियुक्तों के खिलाफ क्रमशः मुकदमा अपराध संख्या 57/2021 व मुकदमा अपराध संख्या 58/2021 धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया है। अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
नशे के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस की मात्र 08-10 घण्टों के अन्दर लगातार दूसरी कार्रवाई है, कल 16.07.2021 को ही थाना बड़कोट पुलिस द्वारा स्थान हनुमानचट्टी से 02 चरस तस्करों को गिरफ्तार किया गया था।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तः
1- निहाल सिहं पुत्र हरि सिहं निवासी बडली तहसील चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी, उम्र 46 वर्ष।
2- रणवीर सिंह पुत्र मदन सिहं निवासी ग्राम हटनाली तहसील चिन्यालीसौड जनपद उत्तरकाशी, उम्र 51 वर्ष।
विवरण बरामद मालः 1.400 किलोग्राम अवैध चरस।
अनुमाति कीमतः करीब 150000 रूपये।
गिरफ्तारी एंव माल बरामद करने वाली पुलिस टीम:
1- एसएसआई केदार सिहं चौहान
2- एसआई विनोद पंवार
3- कानि. डब्बल सिहं चौहान
4- कानि. डोडी सिंह चौहान
5- कानि. संजय चौहान
6- कानि. विजेन्द्र पुण्डीर
7- कानि. अमित कुमार ।
उक्त चरस तस्करों को गिरफ्तार करवाने में मुख्य भुमिका निभाने पर कानि0 डब्बल सिंह चौहान की सराहना करते हुये श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उक्त कानि0 को उत्साहवर्धन हेतु 1000रु के नगद पुरुस्कार से पुरुस्कृत किया गया।