शादी समारोह मे सामिल एक वाहन दुर्घटना का शिकार हो गया | मैक्स वाहन मे सवार ये लोग उत्तरकाशी से राजगढ़ी मसाल गांव तहसील बड़कोट जा रहे थे| मैक्स मे स्वर 18 लोगो मे से 8 घायलो को चिन्यलीसौड़ सीएससी मे भर्ती कराया गया जहा से 4 गंभीर घायलो को जिला अस्पताल भेजा गया
उत्तरकाशी – यमनोत्री राजमार्ग पर कल्याणी फेडी के बीच में एक मैक्स बहन दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिलने के बाद उक्त स्थान के लिए धरासू थाने से पुलिस टीम 108 एंबुलेंस सेवा के साथ रवाना हुई |
दुर्घटनाग्रस्त वाहन मे कुल 14 लोग सवार थे जिनमें से 8 घायल व्यक्तियों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से सीएससी चिन्यालीसौड़ भेजा गया है, जबकि अन्य सामान्य घायलो को रोड तक लाया गया | वाहन में सवार व्यक्ति शादी समारोह में शामिल थे जोकि उत्तरकाशी से राजगढ़ी मसाल गांव तहसील बड़कोट जा रहे थे|
6 व्यक्ति सामान्य घायल हैं जिन्हें ब्रह्मखाल पीएचसी सेंटर में भर्ती कराया गया है |
सीएचसी चिन्यालीसौड़ में प्राथमिक उपचार के बाद 4 गंभीर घायल को जिला चिकित्सालय में भेजा गया है।