उत्तरकाशी : शहीद हमीर के गाँव – 15 अगस्त को अस्पताल मे नहीं हुआ झंडारोहण – डाक्टर साहब की बाइक खराब

Share Now

75 वे स्वतन्त्रता दिवस पर जहा देश भर मे तिरंगे को लेकर लोगो मे जोश देखने को मिला आम लोगो ने भी अपने निजी प्रतिस्ठान पर झंडारोहन किया , वही उत्तरकाशी जिले के गाजना पट्टी के श्रीकालखाल मे अस्पताल का ताला खोलने वाला भी मौजूद नहीं था | अस्पताल मे झंडारोहण करने के लिए कोई भी मौजूद नहीं था | मुख्य चिकित्साधिकारी ने संबन्धित चिकित्साधिकारी को  कारण बताओ नोटिस जारी किया है |  

इसे कर्मचारियो की लापरवाही कहे या शहीद का अपमान , उत्तरकाशी जिले के गाजना पट्टी के जीआईसी श्रीकालखाल का नाम इसी क्षेत्र के शहीद सैनिक हमीर पोखरियाल ने नाम पर रखा गया है | इसी से लगे हुए राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय श्रीकालखाल मे 15 अगस्त के मौके पर झंडारोहण तक नहीं किया गया | बीडीसी मेम्बर राहुल  ढौंडियाल ने नाराजी जताते हुए इसे शहीद का अपमान बताया उन्होने कहा कि वे इस लापरवाही को लेकर सीएमओ , डीएम और सीएम तक शिकायत करेंगे | उन्होने बताया कि वे आज के इस मौके पर जीआईसी श्रीकलखाल से लौट रहे थे उनके साथ ग्राम प्रधान और कुछ अन्य ग्रामीण भी मौजूद थे | अस्पताल प्रशासन कि इस लापरवाही से वे लोग आहत हुए है |   

सीएमओ उत्तरकाशी श्री चौहान ने बताया कि श्रीकाल खाल मे तैनात फ़ार्माशिष्ट मातृत्व अवकाश पर है जबकि वह पर तैनात चिकित्सा अधिकारी को झंडारोहन के स्पष्ट निर्देश दिये गए थे किन्तु लंब गाँव से लौटते हुए डाक्टर साहब की बाइक खराब हो गयी और झंडारोहण नहीं हो सका  

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!