उत्तरकाशी: विधायक केदार रावत ने किया सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ

Share Now

रामचंद्र उनियाल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय उत्तरकाशी के प्रेक्षा गृह में सांस्कृतिक प्रतियोगिता का शुभारंभ यमुनोत्री विधायक केदार सिंह रावत ने दीप प्रज्वलित कर किया l

इस मौके पर नगर पालिका अध्यक्ष रमेश सेमवाल, अध्यक्ष जिला सहकारी विक्रम सिंह रावत, उपस्थित थे l

इस अवसर पर विधायक यमुनोत्री रावत ने सभी विजेता प्रतिभागी छात्र – छात्राओं को प्रमाण पत्र व पुरुस्कार से सम्मानित किया l उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा जहां हमारी संस्कृति को विशेष पहचान मिलती है वहीं मंच पर आकर छात्र-छात्राओं का भी मनोबल उजागर होता है l निश्चित रूप से अपनी संस्कृति की विरासत को विभिन्न माध्यमों से नये स्वरूप की ओर अग्रसर करना हम सभी लोगों का प्रयास होना चाहिए ।

कार्यक्रम में महाविद्यालय के कला, विज्ञान तथा वाणिज्य संकाय के सभी छात्र छात्राओं ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया। प्रतियोगिताओं के क्रम में समूह गान प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय प्रथम, वाणिज्य संकाय द्वितीय तथा कला संकाय तृतीय स्थान पर रहे । लोकगीत प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय पहले स्थान पर, विज्ञान संकाय दूसरे स्थान पर और कला संकाय तीसरे स्थान पर वहीं । कव्वाली प्रतियोगिता में विज्ञान संकाय प्रथम, कला संकाय द्वितीय और वाणिज्य तृतीय स्थान पर रहे । शास्त्रीय नृत्य प्रतियोगिता में कला संकाय की दीया प्रथम, वाणिज्य संकाय की अंजलि रवि द्वितीय तथा विज्ञान संकाय की करिश्मा राणा तृतीय स्थान पर रही।

सामूहिक लोक नृत्य प्रतियोगिता में वाणिज्य संकाय पहले स्थान पर विज्ञान संकाय दूसरे स्थान पर और कला संकाय तीसरे स्थान पर रहे । तीनों संकाय में विज्ञान और वाणिज्य संकाय संयुक्त रूप से प्रथम व कला संकाय द्वितीय घोषित किए गए ।

इस अवसर पर प्राचार्या महाविद्यालय प्रो० सविता गैरोला पी० टी० ए०अध्यक्ष पृथ्वी नैथानी, प्रो० बसंतिका कश्यप, डा० डी० डी० पैन्यूली, डा० नंदी गड़िया, डा० आकाश चंद्र मिश्र सहित प्राध्यापक गण उपस्थित थे l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!