गुरुवार सुबह लगभग सांय 6:00 बजे उत्तरकाशी जिले के तहसील मोरी अन्तर्गत हडवाड़ी गांव के गदेरे में ग्लेशियर व पत्थर आने से गदेरे के आस-पास 08 व्यक्तिओ के मकान, 01 ब्यक्ति का कोठार व 01 ग्राम पंचायत घर का क्षतिग्रस्त होने की सूचना प्राप्त हुई है | उक्त घटना में किसी प्रकार की मानव व पशु हानि की कोई सूचना नहीं मिली | \\
मौके पर पहुचे तहसीलदार मोरी से सेटेलाईट नम्बर द्वारा जो बातचीत हुई है, उसके अनुसार ग्राम हड़वाडी के पहाड़ी से 700 व 800 मीटर ऊपर से चटान के साथ भूस्खलन होने से 02 आवासीय भवन पूर्ण क्षतिग्रस्त हो गए है । 01 महिला को हल्की चोट आई हैं जिसको प्राथमिक उपचार दिया गया हैं उक्त ग्राम में 04 परिवार जो भूस्खलन के ज्यादा खतरे में हैं जिन्हें ग्राम के प्राथमिक स्कूल में शिफ्ट किया जा रहा हैं। उक्त टीम द्वारा ग्राम में निरीक्षण किया जा रहा हैं