उत्तरकाशी : ईंट से सर फोड़कर होम गार्ड की हत्या – हत्यारे दो मौसेरे भाई

Share Now

उत्तरकाशी – किसी की जान लेना अब बाए हाथ का खेल हो गया|  है शिव नगरी उत्तरकाशी मे भी शराब के के चलते अपराध बढ्ने लगे है | शराब के नशे मे चूर दो मौसेरे भाइयो ने अपने साथ ही शराब पी रहे होम गार्ड के जवान का सर फोड़ कर हत्या कर दी |  थाना मेनरी पुलिस ने तत्परता दिखाते  हुए अगले ही दिन आरोपियों का गिरफ्तार कर लिया|

उत्तरकाशी के थाना मानेरी अंतर्गत शिरोर गाव मे रात के समय आपसी विवाद के बाद दो व्यक्तियों ने ईंट से सर पर वार कर अपने ही गाव के एक व्यक्ति की हत्या कर दी और फरार हो गए | हत्या के दो आरोपियों मे से एक उसी गाव का है जबकि दूसरा पास के ही गाव का रहने वाला है |

हत्या के 02 आरोपी गिरफ्तार – कोतवाली मनेरी पुलिस की सतर्कता से एक दिन मे ही आरोपी जेल मे |

कोतवाली  मेनरी के कोतवाल खुसी राम पांडे ने बताया कि हटाया के आरोपी दोनों मौसेरे भाई है जो मौका वारदात पर शराब पी रहे थे इसी बीच इनहोने मृतक को भी पीने के लिए बुला लिया | शराब के बढ़ते नशे के साथ किसी बात पर विवाद इतना बढ़ा कि दोनों आरोपियों ने ईंट से सर पर वार कर साथी कि हत्या कर दी | दरअसल मृतक होमगार्ड मे तैनात था |

13 जून को पीड़ित पक्ष से गंगा सिंह नेगी निवासी सिरोर द्वारा कोतवाली मनेरी उत्तरकाशी में सूचना दी गयी कि नामजद दो  व्यक्तियों के द्वारा रात्रि में उनके पुत्र के साथ ईंट व पत्थर से मार-पीट कर उसकी हत्या कि गयी है | आईपीसी कि धारा 302 मे एफ़आईआर दर्ज करने और उच्चा अधिकारियों को सूचित करने के बाद थाना मानेरी के प्रभारी खुसी राम पांडे ने टीम का गठन कर दबिस  दी और  अभियोग से सम्बन्धित दोनो अभियुक्तों को सोमवार 14 को गरमपानी गंगोरी के पास से गिरफ्तार कर न्यायालय मे भेज दिया

गिरफ्तार अभियुक्त-

1-रघुवीर पंवार उर्फ रवि पुत्र हुकम सिंह पंवार निवासी ग्राम सिरोर पो0ऑ0 नैताला थाना मनेरी जिला उत्तरकाशी उम्र-33 वर्ष।

2-विपिन पंवार पुत्र विक्रम पंवार निवासी गणेशपुर थाना मनेरी उत्तरकाशी उम्र-35 वर्ष।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1-श्री खुशीराम पाण्डेय-प्रभारी निरीक्षक कोतवाली मनेरी

2-उ0नि0 गिरीश चन्द्र बडोनी-चौकी प्रभारी भटवाडी

3-कानि0-रमेश नेगी-कोतवाली मनेरी

4-कानि0 दिनेश सिंह-कोतवाली मनेरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!