उत्तरकाशी: पौने चार करोड़ के बजट के बाद भी पीने का पानी नहीं – जल संस्थान कर्मचारियो को कमरे मे बंद किया

Share Now

उत्तरकाशी के चिन्यालीसौड मे बार- बार हो रही पेयजल किल्लत से परेसान होकर स्थानीय निवासियों ने जल संस्थान के कर्मचारियो के कार्यालय मे तालाबंदी कर दी है | साथ वी चेतवानी दी है कि पेय जल लाइन निर्माण सामग्री मौके पर पहुचने के बाद ही ताला खोला जाएगा

गंगा किनारे बसा चिन्यालीसौड नगर पालिका क्षेत्र विगत तीन सालो से पानी की किल्लत झेल रहा है | स्थानीय लोगो के आंदोलन के बाद राज्य सरकार ने पौने चार करोड़ की लागत का बजट पीने के पानी  के लिए स्वीकृत किया था  | इसके बाद भी पानी की समस्या आज तक हल नहीं हुई | जिसके बाद गुस्साये लोगो ने जल संस्थान के कार्यालय मे तालाबंदी  कर अपना विरोध प्रकट किया |

सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी ने बताया कि चिन्यालीसौड नगर पालिका क्षेत्र पीपल मंडी  वार्ड न 4 के अलावा नागनी, सूलीठांग और  बड़ेथी आदि स्थानो पर लोग पीने के पानी की किल्लत से जूझ रहे है | करीब एक किमी मे प्लास्टिक के पाइप मे हो रहे लीकेज को संस्थान साइकल के रबर ट्यूब से बंद कर काम चला रहा है | स्थानीय निवासी सुरेन्द्र पँवार ने बताया कि  कुछ परिवार ऐसे है जहा पिछले 8 महीनो से एक भी बूंद पानी नहीं आया इसके बाद भी विभाग बिल भुगतान का दबाव बनाता रहा |

 जल संस्थान के अवर अभियंता दिवाकर डंगवाल ने बताया कि बीआरओ द्वारा बाय पास सड़क निर्माण के दौरान बार बार पेय जल लाइन को क्षतिग्रस्त किया जाता रहा है | शिकायत और जनांदोलन के बाद संस्थान ने बीआरओ के उच्च अधिकारियों के साथ संयुक्त सर्वे करने के बाद तय किया था कि क्षति ग्रस्त पानी की  लाइन को ठीक किया जाएगा, लेकिन विभाग को क्षतिग्रस्त लाइन के लिए बीआरओ ने कोई धन नहीं दिया | पूरे मामले पर उच्च अधिकारियों को सूचित कर दिया गया है |

इस दौरान नगर पालिका चिन्यालीसौड अध्यक्ष प्रतिनिधि जोत सिंह बिष्ट, सुमन बडोनी, सुरेन्द्र पँवार, अतुल सिंह बिष्ट आदि सामिल रहे   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!