उत्तरकाशी : ड्रग डीलर बनने की चाहत मे धरा गया शब्जी विक्रेता – स्मैक के साथ गिरफ्तार

Share Now

“नशा मुक्त उत्तरकाशी” अभियान के तहत कोतवाली पुलिस बिलो मे छिपे स्मैक के तस्करो बिलो से भी ढूंढ- ढूंढ कर बाहर निकाल रही है | इसी कड़ी मे उत्तरकाशी पेट्रोल पंप के पास शब्जी एक तस्कर को स्मैक के साथ पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है

कोरोना काल की बंदिशे और उत्तरकाशी पुलिस का नशे के खिलाफ खोजी अभियान से खौफ खाये स्मैक के तस्कर उत्तरकाशी जिले मे आने से ही लगभग खौफ खाये थे | इस बीच मांग बढ्ने और सप्लाइ कम होने से स्मैक की बढ़ती कीमत और डिमांड  को देखते हुए शब्जी  विक्रेता समीर को लालच आ गया | नशे की अंधेरी दुनिया का बादशाह बनने की चाहत मे अपने पुस्तैनी काम छोड़ कर इस काले धंधे मे पड़ा और पकड़ा गया |

अपने पिता के साथ शब्जी बेचने के काम मे  लगा समीर  पहले से स्मैक का आदी  है | और परिजन  इसे सुधार केंद्र मे भी भेज चुके है, किन्तु महोल नहीं बदलने से नशे से दूर नहीं रह सका, और दुबारा से इस दलदल मे फँसता चला गया |

पुलिस कप्तान उत्तरकाशी मणि कान्त मिश्रा ने बताया कि आजकल के कथित आधुनिक एकाकी परिवार मे किसी का भी बच्चा इसमे फंसा हो सकता है | अक्सर परिवार वालों को जब जानकारी मिलती है तब तक बहुत  देर हो चुकी होती है | स्मैक की लत पड़ने के बाद मारपीट अथवा गाली गलोज का नशेड़ी पर कोई असर नहीं होता है | इसे सुधार केंद्र मे ले जाकर इसके आसपास  का माहोल  बदलने के अलावा कोई अन्य सुधार की कोई उम्मीद नहीं होती  है | श्री मिश्रा ने कहा कि जो परिवार गरीबी के कारण सुधार केंद्र का खर्चा नहीं उठा सकते है ,  उन्हे एसपी मणिकांत मिश्रा अपने निजी प्रयासो  से निशुल्क सुधार केंद्र मे भेजने की ब्यवस्था करेंगे | उन्होने सभी नागरिकों से अपने घर और पड़ोस मे बच्चो पर नजर रखने कि अपील की है ताकि समय रहते बच्चे का उपचार हो सके |

जनपद उत्तरकाशी के सभी थाना प्रभारियों/एसओजी टीम एवं ADTF की टीम की सक्रियता से फिर एक तस्कर को स्मैक ले साथ गिरफ्तार किया गया है |

हीरा सिंह बिजल्वाँण, पुलिस उपाधीक्षक उत्तरकाशी के पर्यवेक्षण एवं श्री खजान सिंह चौहान प्रभारी ADTF/SOG व श्री विनोद थपलियाल थानाध्यक्ष कोतवाली उत्तरकाशी नेतृत्व में कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस एवं एसओजी उत्तरकाशी की एक संयुक्त टीम गठित की गयी, उक्त पुलिस टीम द्वारा एक व्यक्ति की सूचना पर  चैकिंग के दौरान धनी फर्नीचर की दुकान के पास, निकट पेट्रोल पम्प उत्तरकाशी से एक व्यक्ति समीर को 06.84 ग्राम अवैध स्मैक के के साथ गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर उक्त अभियुक्त  के विरुद्ध थाना कोतवाली उत्तरकाशी पर NDPS Act की धारा 8/21 में अभियोग पंजीकृत किया गया।  मालूमात करने पर अभियुक्त के बारे मे पता चला कि ‘वह पूर्व से ही नशे का आदि है, पहले भी उसके परिजनों द्वारा एक बार उसको नशामुक्ति केन्द्र भेजा जा चुका है, किन्तु वह अपनी हरकतों से बाज नही आ रहा है, वह स्थानीय युवाओं को समैक तस्करी करता है’। अभियुक्त से  सख्ती से पूछताछ की जा रही है, अभियुक्त को आज मा0 न्यायालय पेश किया जाएगा, अभियुक्त का आपराधिक इतिहास का पता लगाया जा रहा है|

अभियुक्त का नाम

मौहम्मद समीर पुत्र मौहम्मद हनीफ निवासी मेन मार्केट, निकट पेट्रोल पम्प, थाना कोतवाली उत्तरकाशी, उम्र 23 वर्ष।

बरामद माल- 06.84 ग्राम अवैध स्मैक।

बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-

1- उ0नि0 भगत दास- थाना कोतवाली उत्तरकाशी

2-कानि0 नीरज रावत- थाना कोतवाली उत्तरकाशी

3-कानि0 उत्तम पुण्डीर- थाना कोतवाली उत्तरकाशी

4-कानि0 नरेन्द्र कुमार – थाना कोतवाली उत्तरकाशी

5-कानि0 चालक विजयपाल सिंह- थाना कोतवाली उत्तरकाशी

6-कानि0 काशीष भट्ट-एसओजी उत्तरकाशी।

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!