नशे के खिलाफ अभियान मे उत्तरकाशी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है | उत्तरकाशी मे नए आए एसपी पीके राय के लिए यह बड़ी उपलब्धि है | कोतवाली पुलिस ने एसओजी के साथ मिलकर 200 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की है जो अभी तक प्रदेश के सभी पहाड़ी जिलो मे अभी तक की सबसे बड़ी पुलिस उपलब्धि मानी जा रही है |
नशा मुक्ति अभियान मे टूक टूक खेल रही उत्तरकाशी पुलिस को नए पुलिस कप्तान पीके राय ने आते है चौके और छक्को की बरसात कर न सिर्फ अपराधियो मे बल्कि अपने ही विभाग के पुलिस कर्मियों के मन मे अपनी ड्यूटी मे कड़कता के साथ पेश आने की नसीहत दे दी है |
जिले मे पद भार ग्रहण करने के बाद ही नगर मे बाजार चौकी के पास होटल मे खुलेआम अवैध शराब परोसे जाने के खफा पुलिस कप्तान ने चौकी पुलिस के खिलाफ कड़ी कार्यवाही से एक संदेश देने का प्रयास किया है |
इसी कड़ी मे कोतवाली उत्तरकाशी पुलिस ने एसओजी की टीम के साथ मिलकर 200 ग्राम अवैध स्मैक बरामद कर एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है | पत्रकार वार्ता मे पुलिस कप्तान पीके राय ने बताया कि उत्तरकाशी के साथ ही प्रदेश के पहाड़ी जिलो मे अब तक की स्मैक की सबसे बड़ी बरमदगी है | पुलिस कप्तान की तरफ से पुलिस टीम को ढाई हजार रुपये की धनराशि इनाम से रूप मे दी गई है |
नशे का सौदागर मुख्य आरोपी युधिस्टिर रुड़की का रहने वाला है और अभी तक उस पर बिभिन्न मामलो मे 39 आपराधिक मामले पंजीकृत है । युधिस्टिर अभी पुलिस की पकड़ से बाहर है । बाकी दो आरोपियों अमन और नियाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है | जांच के बाद आरोपियों की नशे के कारोबार से अर्जित की गई संपत्ति को साफ्ट कर लिया जाएगा |
