उत्तरकाशी – फूटी आँख नहीं सुहा रही छोटी सरकार – डीपीसी गठन की मांग को लेकर आंदोलन की तैयारी

Share Now

उत्तरकाशी

नगर पालिका परिषद उत्तरकाशी के सभासदो  ने उत्तरकाशी डीएम मयूर दीक्षित  के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित कर जिला नियोजन समिति के चुनाव सम्पन्न कराने के लिए सरकार को दिशा निर्देश देने की मांग की है |

गौरतलब है की जिला नियोजना समिति की चुनाव प्रक्रिया के लिए विगत मार्च के महीने मे नामांकन और उनके जांच की प्रक्रिया पहले ही सम्पूर्ण कि जा चुकी है इसी दौरान 24 मार्च को जिला नियोजन समिति का चुनाव सम्पन्न होना था जिसे उस वक्त कोरोना महामारी के कारण अग्रिम आदेशो तक स्थगित कर दिया गया था | सभासदो ने बताया कि कोविड गाइड लाइन मे अब पर्याप्त छुट दी जा रही है और बिहार जैसे बड़े राज्य मे विधान सभा चुनाव भी सम्पन्न किए जा चुके है ऐसे मे उत्तराखंड राज्य मे डीपीसी का गठन पर लेट  लतीफी उचित नहीं
 उन्होने कहा कि इस देरी के कारण पंचायत और नगर निकाय के विकास कार्यो पर असर पड़ रहा है |  

बताते चले कि सत्ता के विकेद्रीकरण के लिए गाव, ब्लॉक और जिला स्तर पर छोटी सरकारो का गठन पंचायत एक्ट के अनुसार कर लिया गया है पर पंचायतों को मजबूत करने के लिए अभी पूर्ण अधिकार नहीं मिल सके है जो थोड़ा बहुत अधिकार मिले भी है उन पर भी बड़ी सरकार और उनके प्रतिनिधियों कि वक्र  दृष्टि हर वक्त लगी रहती है इसी के चलते इस वर्ष का जिला योजना का बजट बिना नियोजन समिति के गठन के ही ठिकाने लगाने की तैयारी हो गयी है

Leave a Reply

Your email address will not be published.

error: Content is protected !!