उत्तरकाशी के पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार राय का को पदोन्नति करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के पद पर भेजा गया है, इनके स्थान पर पुलिस अधीक्षक जीआरपी रेलवेज हरिद्वार के पद पर तैनात अपर्ण यदुवंशी को उत्तरकाशी का नया पुलिस अधीक्षक बनाया गया है । इसी तरह से कुल 4 पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए है , जिनमें हिमांशु कुमार वर्मा जो अब तक पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध उधम सिंह नगर में तैनात थे उन्हें अब पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध हरिद्वार का जिम्मेदारी दी गई है , जबकि मनोज कुमार कत्याल को जो अब तक अपर पुलिस अधीक्षक यातायात एवं अपराध हरिद्वार में तैनात थे अब अपर पुलिस अधीक्षक रुद्रपुर उधम सिंह नगर में तैनाती के आदेश दिए गए हैं।
29 अप्रैल 2022 को अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी के हस्ताक्षर से जारी इन चार अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने नई तैनाती स्थल में जॉइनिंग करने के निर्देश दिए गए हैं।