3 मई से प्रारम्भ होने जा रही चारधाम यात्रा को देखते हुए सीएमओ डाॅ0 के0एस0 चौहान ने बताया कि गंगोत्री यमनोत्री दोनों धामों के यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले स्वास्थ्य इकाईयों में सभी आवश्यक व्यवस्थाएं चाक-चौबन्द कर ली गई है। डाॅ0 के0एस0 चौहान द्वारा बताया गया कि यात्रियों के स्वास्थ्य की देखभाल हेतु यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले समस्त चिकित्सा इकाईयों में आवश्यक दवाईयां, आक्सीजन सिलेण्डर आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई है।
यमुनोत्री धाम में 01 चिकित्सा राहत केन्द्र तथा यमुनोत्री पैदल मार्ग के राम मंदिर, भंडेली गाड़, भैरव मंदिर, अट्ठारह कैंची, नौ कैंची व गंगोत्री धाम से गौमुख जाने वाले पैदल मार्ग के कनखू बैरियर, चीडबासा एवं भोजबासा में फस्र्ट मेडिकल रिस्पाॅन्डर तैनात किये गये हैं जहाँ पर आवश्यक दवाईयां, आॅक्सीजन सिलेण्डर आदि की पूर्व में ही व्यवस्था कर ली गई है जिसका संचालन 01 मई से सुचारू रूप से किया जायेगा । यात्रा धामों में डाॅक्टर्स एवं फार्मासिस्ट की तैनाती रोटेशन प्रणाली के आधार पर की जा रही है। इसके अतिरिक्त यात्रियों की स्वास्थ्य सुविधा के लाभ लेने हेतु यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले सभी स्वास्थ्य इकाईयों के नाम, दूरी के साईन बोर्ड एवं धामों के पैदल मार्ग पर स्वास्थ्य व कोविड-19 संक्रमण से बचाव की जानकारी से संबंधित टिन प्लेट्स, बैनर स्थापित करवा लिये गये हैं। साथ ही यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले होटलों में यात्रियों हेतु पाम्पलेट वितरित कर वृद्द प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।