सड़क की मरम्मत को दस लाख रूपये स्वीकृत, दिचली गमरी समिति का आंदोलन खत्म
चिन्यालीसौड़। धरासू जोगथ मोटर मार्ग पर झील के बढ़ते जलस्तर से हो रहे धंसाव और अनोल गांव तक मोटर मार्ग के निर्माण समेत अन्य मांगों को लेकर आमरण अनशन पर बैठे दिचली गमरी विकास समिति के अध्यक्ष जीत सिंह भड़कोटी व धरना दे रहे ग्रामीणों ने गुरूवार को पूर्व राज्यमंत्री रामसुन्दर नौटियाल व जिलाधिकारी उत्तरकाशी के आश्वासन के बाद धरना खत्म किया. वहीं, रामसुन्दर नौटियाल ने अनशनरत जीत सिंह भड़कोटी को जूस पिलाकर अनशन तुड़वायापूर्व राज्यमंत्री श्री रामसुन्दर नौटियाल ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी के साथ धरना स्थल पर पहुंचकर खत्म करवाया अनशन

बीते दिनों से दिचली गमरी समिति अपनी नौ सूत्रीय मांगों को लेकर धरना दे रहे थे तो वहीं समिति के अध्यक्ष जीत सिंह भड़कोटी अनशन पर थे. बीते बुधवार को स्थानीय जनप्रतिनिधियों को लेकर पूर्व जिलाध्यक्ष भाजपा व पूर्व दर्जाधारी रामसुन्दर नौटियाल ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी से मुलाकात कर समिति की समस्याओं व मांगों पर त्वरित कार्यवाही की मांग की थी. गुरूवार को जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने पूर्व राज्यमंत्री रामसुन्दर नौटियाल के साथ धरना स्थल पर पहुंचे. यहां पहुंचकर जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि जिला स्तर से जो भी मांग है वह जल्द पूरी की जाएगी. रामसुन्दर नौटियाल ने जिलाधिकारी उत्तरकाशी को टिहरी झील स्तर बढ़ने से जोगत हडियाडी मोटर मार्ग में हो रहे धंसाव को प्राथमिकता में रखते हुए इसके उपचार को धनराशि जारी करने की मांग की.
जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने झील प्रभावित पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया तथा हडियाडी मोटर मार्ग जहां पर टिहरी झील के कारण अत्यधिक भू धसाव हो रहा है इसके सुरक्षात्मक कार्य के लिए 10 लाख 57 हजार स्वीकृत किए. साथ ही जिलाधिकारी ने कहा कि पीएमजीएसवाई की सड़क गढ़वाल गाड को छोड़कर गांव बगोड़ी, बनकोट और जोगत तल्ला की सड़कों का प्रतिकर यथाशीघ्र बंटवा दिया जाएगा. वहीं ग्रामीणों की मांग पर जिलाधिकारी ने आर्च ब्रिज चिन्यालीसौड़ में पुष्प वाटिका का निर्माण की निर्माण की स्वीकृति, पुल की सुरक्षा आर्च ब्रिज के दोनों और ओवरलोडिंग को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन को 2 सिपाही तैनात करने के निर्देश दिए। इस मौके पर अधिशासी अभियंता पीएमजीएसवाई, अधिशासी अभियंता लोक निर्माण विभाग चिन्यालीसौड़, तहसीलदार चिन्यालीसौड़, एसडीएम चिन्यालीसौड़, खंड विकास अधिकारी चिन्यालीसौड़, अध्यक्ष मंडल चिन्यालीसौड़ ग्रामीण श्रीमती पूनम रमोला, अध्यक्ष नगर नगर मंडल चिन्यालीसौड़ श्री विजय बडोनी, मंडल उपाध्यक्ष श्री सोवेन्द्र सिंह बिष्ट, मंडल महामंत्री मनोज कोहली , पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत उत्तरकाशी श्री प्रकाश चंद रमोला, जिला पंचायत सदस्य अरविंद लाल, पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष शुरवीर रांगड, व्यापार मंडल अध्यक्ष कृष्णा नौटियाल, जिला कोषाध्यक्ष उदय पाल परमार, जिला मंत्री श्री विजेंद्र सिंह पवार, पूर्व मंडल महामंत्री श्री कुलबीर चंद रमोला, सामाजिक कार्यकर्ता सुमन बडोनी, पूर्व व्यापार मंडल अध्यक्ष योगेंद्र चंद रमोला, कमल नौटियाल, विनोद डोभाल समेत अन्य मौजूद रहे.