उत्तरकाशी : गौमुख ट्रैक पर अकड़ गई गर्दन ऑक्सीजन की कमी से उखड़ने लगी सांस ऐसे बचाई जान ..

Share Now

हिमालय की खूबसूरती का आनंद लेने उत्तराखंड आए पर्यटक की गौमुख ट्रैक पर अचानक तबीयत बिगड़ने लागि तो वीरान इलाके मे उनके साथियों के हाथ पाँव फूल गए ऐसे मे सूबे की sdrf देवदूत बनकर प्रकट हुई और उन्हे सुरक्षित निकाल कर मेड़कल ऐड दिलाई
हरियाणा के पूर्व गृह सचिव राजेश जोगपाल जो अपने 10 सदस्यीय टीम के साथ गंगोत्री गौमुख ट्रैक पर निकले थे की तबीयत अचानक बिगड़ गई. किसी तरह ये सूचना पुलिस तक पहुंचाई गई . जिसके बाद मंगलवार सुबह को SDRF की टीम मौके के लिए रवाना हुई और उनको सुरक्षित वापस लाया गया |


SDRF की टीम ने करीब 15 किमी लंबे पैदल ट्रैक से बीमार आईएएस अधिकारी राजेश जोगपाल को स्ट्रेचर की मदद से गंगोत्री अस्पताल पहुंचाया. जहां पर उन्हें प्राथमिक उपचार देने के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया.
SDRF गंगोत्री टीम से मिली जानकारी के अनुसार हरियाणा के पूर्व गृह सचिव आईएएस राजेश जोगपाल 10 सदस्यीय टीम के साथ सोमवार गौमुख ट्रैक के लिए रवाना हुए थे. सोमवार शाम को गंगोत्री से करीब 15 किमी दूरी पर गौमुख ट्रैक के चीड़ बासा में आईएएस राजेश जोगपाल को ऑक्सीजन कमी के कारण तबीयत खराब होने लगी . जिसके बाद उनके साथियों ने मंगलवार को SDRF की गंगोत्री टीम को सूचना दी.जानकारी मिलते ही SDRF के हेड कॉन्स्टेबल भरतराम रावत, कॉन्स्टेबल कुलदीप नेगी, शैलेंद्र सिंह, पंकज खरोला और कुलदीप सिंह चीड़बासा के लिए रवाना हुए. इसके बाद SDRF टीम ने बीमार आईएएस को स्ट्रेचर पर 15 किमी पैदल ट्रैक से गंगोत्री पहुंचाया. जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें हायर सेंटर रेफर किया गया. पूर्व गृह सचिव की हालत स्थिर बताई जा ही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!