उत्तरकाशी
सडक चौडीकरण में लगी कार्य दाई संस्था कि लापारवाही कि सजा आम ट्राफिक को भुगतनी पड़ रही है मनेरा बाय पास कि तरह , ज्ञानसू के पास डायवर्ट रूट की कोई सुचना नहीं होने से लोगो को कई किमी चलकर फिर वापस आना पड़ रहा है |
जनता को फेर में डालकर चार धाम प्रोजेक्ट सुस्त न पद जाय इसकी खुद पुलिस कप्तान उत्तरकाशी मोनिटरिंग करेंगे साथ ही डायवर्ट स्थल पर सुचना पट भी लगाने के निर्देश दिए जायेंगे |
गिरीश गैरोला
उत्तरकाशी जिला मुख्यालय के पास ज्ञानसू में सडक चौडीकरण काम में लगी चारधाम प्रोजेक्ट कार्यदायी संस्था ने सड़क मार्ग को डायवर्ट किया हुआ है, किन्तु ज्ञानसू के पास इसका कोई सूचना पट नहीं लगा है | जिस कारण वाहन चालक खासकर चार पहिया वाहन केंद्रीय विद्यालय तक चले जाने के बाद वापस लौटने को मजबूर हो रहे है और फिर जोशियाड़ा पुल से होते हुए कान्सेना- मनेरा से होकर आगे कि तरफ निकल रहे है , ऐसे में समय तो अधिक लग ही रहा तो हो ही रही है पेट्रोल की भी बर्बादी हो रही है, जबकि टिहरी, चंबा, ऋषिकेश और देहरादून से आने पर मनेरा बायपास के पास बाकायदा ट्राफिक को डायवर्ट करने के सुचना पट के साथ मौके पर एक खाकी वर्दीधारी भी मौजूद है | ऐसी ही व्यवस्था ज्ञानसू के पास भी होने चाहिए |
उत्तरकाशी पुलिस कप्तान मणिकांत मिश्रा ने बताया कि चार धाम यात्रा मार्ग को जिला मुख्यलय के पास यात्रा सीजन से पहले किसी भी सूरत में तैयार करने के निर्देश दिए गए है लिहाजा पब्लिक वाहन को कंसेना से होकर भेजा जा रहा है | कंपनी को ज्ञानसू के पास सुचना पट लगाने के लिए कहा जायेगा साथ ही उन्हें पूरा दिन और रात काम करने का जो समय दिया गया है उसकी भी मोनिटरिंग की जाएगी और वे खुद भी प्रर्ति दिन कार्य कि प्रगति कि रिपोर्ट चेक करेंगे ताकि जनता के ट्राफिक को डायवर्ट करने के बाद कम्पनी की चाल सुस्त न पड़ सके |