खीर गंगा में अचानक आयी बाढ़ से धराली में अफरातफरी
उत्तरकाशी जिले में अभी मांडो गांव की आपदा का कहर थमा ही नही था कि गंगोत्री धाम से महज 30 किलो मीटर पहले धराली कस्बे में खीर गंगा का जल स्तर बढ़ने से स्थानीय निवासियों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया । खीर गंगा का प्रवाह इतना बढ़ गया कि पानी कि धारा गंगोत्री नेशनल हाइवे के ऊपर बने पुल से बहने लगी ।
ये है उत्त्तरकाशी जिले का धराली क़स्बा | थराली पर्यटक स्थल हर्षिल के पास है | यहा गांव के पास से ही बहने वाली खीर गंगा का जलस्तर बुधवार की साम को अचानक बढ़ गया | पानी का बहाव इतना अधिक तीव्र था कि बड़ा हादसा होने से इनकार नही किया जा सकता था। ये खीर गंगा वर्ष 2018 में भी धराली तांडव मचा चुकी है
खीर गंगा नदी में आये मलवे से गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग को बंद भी करना पड़ा | हालांकि भारी मसीनो की साहयता से पानी को डायवर्ड किया जा चुका है , जिससे अब मार्ग खुल गया है । अब भी नदी में आ रहे मलवे की बजह से कल्प केदार मंदिर पर खतरा मंडरा रहा है ।
हालात पर नजर बनाए रखने के लिए मौके पर आपदा प्रबंधन ओर पुलिस की टीम को तैनात कर दिया गया है