उत्तरकाशी – विधानसभा चुनाव तैयारी – प्रेक्षाग्रह में कार्मिकों को प्रशिक्षण

Share Now
   

गामी विधान सभा सामान्य निर्वाचन के दृष्टिगत रखते हुये जिला प्रेक्षाग्रह में कार्मिकों को प्रशिक्षण दिया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री मयूर दीक्षित ने कहा कि निर्वाचन का कार्य समयबद्ध होता है इसलिए सौपे गए दायित्वों को जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करें। निर्वाचन को निर्विघ्न,पारदर्शिता व सफल सम्पादन हेतु निगरानी दल,उड़न दस्ता, वीडियो निगरानी,वीडियो अवलोकन टीम,व्यय अनुवीक्षण और एमसीएमसी आदि टीमों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। इसलिए सभी कार्मिक गहनता से प्रशिक्षण लेना सुनिश्चित करें।

वरिष्ठ कोषाधिकारी बालकराम ने व्यय अनुवीक्षण टीम को प्रशिक्षण दिया। तथा निर्वाचन को पूर्ण पारदर्शिता, एकरूपता व सुचिता के साथ सम्पन्न कराने हेतु टीम भावना से कार्य करने पर जोर दिया
प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थपाल सिंह,कोषाधिकारी शुभम तोमर सहित विभिन्न टीमों के कार्मिक उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!