उत्तरकाशी : YOU TUBE को बनाया गुरु -धरती से उगाया हरा सोना अब है मास्टर ट्रेनर

Share Now

उत्तरकाशी

पर्वतो को काट कर सड़के बना देते है वे – बचपन से सुनी इस कविता को जीवन में उतार कर उत्तरकाशी के दीपेन्द्र ने यू tube से जानकारी लेकर बंजर धरती को हरा सोना उपजाने का साधन बना डाला|

आलेन्द्र कैंतुरा चिन्यालीसौड़ |

श्रीकोट निवासी दीपेन्द्र कैंतुरा यू tube यूनिवर्सिटी के छात्र

प्रधानमंत्री मोदी के स्वरोजगार और लोकल  वोकल स्लोगन  से प्रभावित उत्तरकाशी जिले के श्रीकोट निवासी दीपेन्द्र कैंतुरा ने स्वरोजगार को तो अपनाया पर उन्हें प्रदेश के उद्यान और कृषि विभागों से कोई मदद नहीं मिली | जिसके बाद उन्होंने यू tube  को अपना  गुरु मानकर मिटटी  के साथ प्रयोग सुरु किये | विगत 6  सालो के कड़े अनुभव के बाद अब दीपेन्द्र आसपास के इलाको में मास्टर ट्रेनर की  भूमिका में भी नजर आते है | गाव में खली पड़े घरो में मशरूम उत्पादन के साथ ही उन्होंने घर कि छत पर स्ट्राबेरी को उगाना सुरु किया है जिसकी पहली खेप इस बार बाजार में उतरने वाली है | दीपेन्द्र कहते है कि प्रदेश में कृषि और उद्यान विबह्ग सहित उद्योग विभाग में दर्जनों योजनाये संचालित हो रही है जो सिर्फ कागजो का ही पेट भर रही है | अपने संसाधनों से उन्होंने अपने और अपने परिवार के पेट भरने का जुगाड़ कर लिया है पर यदि इसे बड़े स्तर पर व्यापार  का रूप देना चाहे तो सरकारी सहयोग की जरुरत होगी | जो फ़िलहाल कही दिखाई नहीं दे रही है   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!