उत्तरकाशी : टिहरी झील मे डेढ़ घंटे मौत से जूझता रहा युद्धवीर – फिर ऐसे हुआ चमत्कार

Share Now

आखिर एसडीआरएफ के नाम एक और सफलता

उत्तरकाशी जिले तक फैले टिहरी झील के विस्तार ने एक बार फिर लोगो के मन मे खौफ भर दिया । चिन्यलीसौड़ के पास भलड़ोगी गाँव के पास एक व्यक्ति झील के दलदल मे डूब गया , हालत बिगड़ते देख उसने जान बचाने के लिए हाथ पैर मारे तो और अधिक दलदल मे फंस गया । ऐसे मे सूचना मिलने पर राजस्व पुलिस के साथ थाना धरासु की पुलिस मौके पर पहुची लेकिन कोई राहत नहीं मिली इसके बाद एसडीआरएफ़ के कमान संभाली और डेढ़ घंटे की कड़ी मेहनत के बाद दलदल मे फंसे व्यक्ति को सकुशल बाहर निकाल दिया । 

एसडीआरएफ़ टीम के इंचार्ज इंस्पेक्टर जेपी बिजलवान ने बताया कि –

शनिवार को टीम एसडीआरएफ को तहसीलदार चिन्यालीसौर से भैल्ड गांव में भागीरथी नदी के भीतर कीचड़ में फंसे एक व्यक्ति के बारे में फोन आया। टीम ने तुरंत घटना स्थल की ओर दौड़ कर बचाव कार्य शुरू कर दिया है। पीड़ित कीचड़ में फंसा हुआ था ।  पुलिस और स्थानीय जनता अपनी क्षमता के अनुसार पीड़ित को वहां से निकालने की कोशिश कर रही थी लेकिन उनके प्रयास नाकाफी थे। एसडीआरएफ के वीरों ने बचाव की कमान अपने हाथों में ले ली और  1.5 घंटे के समय तक जबरदस्त प्रयासों और उच्च बचाव तकनीकों को लागू करने के बाद, टीम को पीड़ित को ऐसी जानलेवा स्थिति से निकालने में सफलता मिली। पीड़ित युद्धवीर चंद रमोला पुत्र बचन सिंह रमोला उम्र 49 वर्ष ग्राम बड़ी मणि उत्तरकाशी पूरी तरह से सुरक्षित है और अग्रिम देखभाल के लिए अस्पताल भेजा गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!