विकासनगर – हत्या का प्रयास करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को तमंचे के साथ 24 घण्टे के अन्दर किया गिरफ्तार

Share Now

कोतवाली विकासनगर, जनपद देहरादून, दिनांक 11-08-2022

कोतवाली विकासनगर क्षेत्र मे गोलीबारी कर हत्या का प्रयास करने वाले 02 शातिर अभियुक्तों को घटना मे प्रयुक्त तमंचे 315 बोर एंव 03 कारतूसों के साथ 24 घण्टे के अन्दर थाना विकासनगर पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

घटना का विवरण:-

दिनांक 10-08-2022 को श्रीमती सुनीता पुत्री जामतु दास निवासी संगम विहार बाबूगढ़ विकासनगर जिला देहरादून ने थाना विकासनगर पर लिखित तहरीर दी कि दिनांक 09-08-2022 को रात्रि में करीब 10:00 से 11:00 बजे के बीच सुंदर पाल पुत्र कर्ण सिंह, बिट्टू उर्फ कुलदीप पुत्र करण सिंह तथा मीना पत्नी अशोक कुमार द्वारा मेरे घर संगम विहार विकासनगर में आकर गोलीबारी की गयी। दाखिल प्रार्थना पत्र के आधार पर थाना विकासनगर पर तत्काल मुकदमा अपराध संख्या 306/2022 धारा 307/506 आईपीसी बनाम सुंदर पाल आदि पंजीकृत किया गया। अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक जयप्रकाश कोहली थाना विकासनगर के सुपुर्द की गयी।

पुलिस द्वारा कृत कार्यवाही:-

गोलीबारी की घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक विकासनगर को आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गये, जिसके अनुपालन में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण तथा क्षेत्राधिकारी विकासनगर के पर्यवेक्षण में थाना विकासनगर पर पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा घटना स्थल के आसपास लगभग 20 से 25 सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन करते हुए मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना के 24 घंटे के भीतर ही मुकदमा उपरोक्त मे नामजद अभियुक्त 01- कुलदीप उर्फ बिट्टू पत्रु करण सिहं निवासी ग्राम शीतलगढी, थाना झिझांना जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष 02- संुदर पाल पुत्र करण सिहं निवासी ग्राम शीतलगढी, थाना झिझांना जिला शामली उत्तर प्रदेश उम्र 42 वर्ष को झाड़ो वाला चौक हरर्बटपुर से घटना मे प्रयुक्त मोटर साइकिल सख्या एचआर-05 एके-8471 प्लेटिना, तमंचे, 03 जिन्दा कारतूस व एक खोखा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध अवैध हथियार की बरामदगी के आधार पर आयुध अधिनियम मे अभियोग पंजीकृत किया गया है।

पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ में अभियुक्त सुन्दर पाल द्वारा बताया गया कि उसका विवाह जामतु दास की पुत्री सुनीता से कुछ वर्षाे पूर्व हुआ था परन्तु शादी के कुछ वर्ष बाद उनके बीच आपसी विवाद होने के कारण सुनीता अपने मायके आ गयी तथा वहीं रहने लगी। मैने कई बार उसे वापस बुलाने का प्रयास किया पर वह नहीं मानी, जिसे लेकर मेरा पूर्व में उसके पिता जामतु दास से विवाद हो गया था, जिसके सम्बन्ध में उनके द्वारा मेरे विरूद्ध थाना विकासनगर पर एससी- एसटी एक्ट का अभियोग पंजीकृत कराया था, जिसमें पुलिस ने मुझे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। उसके बाद से मैं और अधिक आक्रोशित हो गया तथा उनसे बदला लेने के लिये उनकी हत्या करने की नियत से मेरे द्वारा उक्त घटना को अंजाम दिया गया था।

नाम व पता अभियुक्त:-

01- कुलदीप उर्फ बिट्टू पत्रु करण सिहं निवासी ग्राम शीतलगढी, थाना झिझांना जिला शामली, उत्तर प्रदेश उम्र 35 वर्ष।
02- संदुर पाल पत्रु स्व0 करण सिहं निवासी ग्राम शीतलगढी, थाना झिझांना जिला शामली, उत्तर प्रदेश उम्र 42 वर्ष।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!