चुनाव की ऐसे निगरानी करेगी आपकी आंख

Share Now

 

आधुनिक होता चुनाव आयोग ऐसे करें गड़बड़ी की शिकायत।

लोक सभा चुनाव में ऑनलाइन शिकायत और ऑनलाइन अनुमति।

गिरीश गैरोला
बदलते दौर में प्रचार के आधुनिक होंते संसाधनों के बीच भारत चुनाव आयोग में चुनाव प्रक्रिया में भी आधुनिकता को सामिल किया है। आदर्श आचार संहिता सुनिश्चित करने के लिए एक ओर जहां सी -विजिल ऐप्प को लांच किया गया है वही राजनैतिक दलों को चुनाव संबंधी अनुमति के लिए भी न्यू सुविधा एप्प से ही ऑनलाइन सुविधा दी जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी उत्तरकाशी आशीष चौहान ने बताया कि इस बार निर्वाचन से संबंधी कोई भी शिकायत अथवा आपके प्रश्नों के जबाब और समाधान के लिए टोल फ्री नंबर 1950 जारी किया गया है जिसकी मोनिटरिंग इलेक्शन कंट्रोल रूम में कई जा रही है।
इस बार आम नागरिकों को  आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी मिलने पर सूचना देने के लिए सी विजिल एप्प लांच की गई है जिसमे कोई भी नागरिक चुनाव आचार संहिता उल्लंघन की घटना की फ़ोटो  – वीडियो अपलोड कर चुनाव आयोग को भेज सकता है जिसपर तत्काल फ्लाइंग स्क्वाड मौके पर भेजकर कार्यवाही की जाएगी। हालांकि अभी ये एप्प ट्रायल पर है। चुनावो में अक्सर मत दाताओ को प्रभावित करने के लिए शराब और नगदी बांटने की शिकायत मिलती रहती है। ऐसी दशा में सूचना मिलने के बाद पहुँचने वाली टीम को उनके पहुँचने तक सबूत मिटाने की  संभावना रहती है।
राजनैतिक दलों को चुनाव प्रचार के लिए वाहन, सभा स्थल और झलुस आदि की अनुमति भी न्यू सुविधा एप्प के जरिये इस बार ऑनलाइन ही मिल जाएगी।
इसके अलावा चुनाव के दौरान पड़ोसी राज्य की सीमा से भी आवागमन पर कड़ी नजर रखी जायेगी।
error: Content is protected !!