ये कैसा डिजिटल इंडिया – कनेक्टिविटी ठप्प होने से बैंक से खाली लौट रहे उपभोक्ता

Share Now

कनेक्टिविटी ठप

गिरीश चंदोला थराली

उत्तराखंड मैं डिजिटल इंडिया घुटनों के बल , हम बात कर रहे हैं चमोली जनपद के थराली विकासखंड की बीते हफ्ते के शुक्रवार से पंजाब नेशनल बैंक की थराली शाखा के खाताधारकों की बैंक आकर महज फजीहत ही हो रही है ,थराली की इस pnb शाखा के हजारो खाताधारकों को बीते शुक्रवार से बैंक में कनेक्टिविटी न होने के चलते घण्टो इंतजार के बाद मायूस ही घर लौटना पड़ रहा है।

कनेक्टिविटी न होने की वजह से थराली, सोल क्षेत्र,लोलती कुलसारी,चेपडो से जो भी खाताधारक वित्तीय और बैंकिंग सुविधाओं से मरहूम चल रहे हैं ,वहीं पंजाब नेशनल बैंक की थराली शाखा के शाखा प्रबंधक उमाशंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि शनिवार को आकाशीय बिजली चमकने से बैंक शाखा में लगा रॉउटर जल गया था जिसके चलते कनेक्टिविटी की दिक्कत आ रही है और खाताधारकों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराने में दिक्कत हो रही

शाखा प्रबंधक उमाशंकर ने जानकारी देते हुए कहा कि उनके द्वारा उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी जा चुकी है मंगलवार तक टेक्निकल टीम द्वारा रॉउटर बदल दिया जाएगा जिसके बाद बैंकिंग सुविधाएं फिर से उपलब्ध हो सकेंगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!