उतरकाशी- श्री यमुनोत्री व गंगोत्री धाम पहुंचने हेतु घोड़े-खच्चर एवं डंडी- कंडी का उपयोग करने वाले तीर्थ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा या दिक्कतों का सामना न करना पड़े। इसे ध्यान में रखते हुए जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने घोड़े -खच्चर व डण्डी- कण्डी की निर्धारित दरों में पारदर्शिता बनाये रखने लिए अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत की जिम्मेदारी सुनिश्चि करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।
जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत से कहा है कि क्योंकि श्री यमुनोत्री एवं गंगोत्री धाम में घोड़े-खच्चर एवं डण्डी-कण्डी का संचालन जिला पंचायत द्वारा सुनिश्चित किया जा रहा है, लिहाजा अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को चाहिए कि वह पुलिस विभाग के अधिकारियों से समन्वय बनाकर निर्धारित दरों से अधिक पैसे लेने वाले घोड़े-खच्चर एवं डण्डी-कण्डी के संचालकाें के विरुद्ध चालान की कार्यवाही करना सुनिश्चित करें तथा प्रतिदिन की जा रही कार्यवाही की रिपोर्ट भी प्रतिदिन ही प्रस्तुत करें। इसके साथ ही सफाई व्यवस्था के बावत भी जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत को निर्देश दिए हैं कि जानकी चट्टी में व यमुनोत्री पैदल मार्ग में आवश्यकता के अनुरूप अतिरिक्त सफाई कर्मी शीघ्र तैनात किये जायें। ज्यादा भीड़ वाले स्थानों व यमुनोत्री पैदल मार्ग पर प्रत्येक 3 घण्टे के अन्तराल में सफाई करवाई जानी तत्काल सुनिश्चित की जाय। सफाई सम्बन्धी कार्यों के पहले की स्थिति व सफाई के पश्चात की स्थिति के जियोटैग फोटोग्राफ्स सहित सफाई कार्यों की दैनिक सूचना का वाट्स ग्रुप में प्रेषण किया जाय! जिलाधिकारी ने अपर मुख्य अधिकारी जिलां पंचायत से कहा है कि चारधाम यात्रा व्यवस्था कार्यों में लापरवाही बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जायेगी!