श्रीनगर में गुलदार के घर में आ धमकने से हडकंप मच गया। मौके पर पहुॅची वन विभाग व पुलिस के जवानों ने करीब 4 घण्टे की कड़ी मसक्क्त के बाद गुलदार को पिंजरे में कैद किया।
उत्तराखंड के जंगल इन दिनो आग की चपेट मे हैं , ऐसे मे जंगल के जानवर इधर उधर जान बचाने को भाग रहे है और गुलदार आबादी की तरफ बढ़ने लगे है । उत्तराखंड के श्रीनगर कमलेश्वर मे रात के समय एक गुलदार घर मे घुस गया । सुबह जब वर के लोग नींद से जागे तो देखा की सीढ़ियो के नीचे गुलदार आराम फरमा रहा है, देख कर घर वालों के होश उड़ गए । किसी तरह वन विभाग को सूचना भेजी गई । पशु डाक्टर की मदद से वनविभाग ने तंग जगह मे किसी तरह से गुलदार को ट्रेंकुलाइज कर बेहोश किया और पिंजरे मे कैद किया । इस दौरान अर्ध बेहोसी मे गुलदार एक बार पिजरे से बाहर निकाल गया तो वहाँ पर फिर से हड़कंप मच गया । कड़ी मसक्कत के बाद वन विभाग की टीम ने गुलदार को बेहोस कर पिंजरे में कैद किया। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि गुलदार की उम्र ढेड साल है ओर जंगलों में आग लगने के कारण यह आवासीय बस्तियों की ओर आया है। बताया कि गुलदार को पिंजरे में कैद कर लिया गया है जिसे पौडी के जंगलों में छोडा जायेगा।