होली की जल्दी पार्ट 2 -कंक्रीट के बदले मसाला -सेट होने के बाद बने गड्ढों में हादसे की कौन लेगा जिम्मेदारी?

Share Now

गड्ढे भरने को कंक्रीट के बदले डाल दिया रेत मसाला।

टायरों ली लीक से बने गड्ढे सेट होने के बाद दुपहिया वाहनों के हादसे की कौन लेगा जिम्मेदारी?

गिरीश गैरोला

उत्तरकाशी जिला मुख्यालय से लगे जोशियाड़ा इलाके में नगर पालिका में सामिल होने के बाद हो रहे निर्माण कार्य देखभाल के अभाव में अब्यवस्थाओ को जन्म दे रहे है। जोशियाड़ा से विकास भवन और लंबगांव होते हुए केदारनाथ बायपास जाने वाली सड़क पर गड्ढे को भरने के लिए होली की जल्दबाजी में रात के समय सीमेंट कंक्रीट के स्थान पर सीमेंट रेत का मसाला डाल दिया गया, सुबह के समय गीले मसाले से गाड़ियों के निकलने से उसमें टायर के गड्ढे लीक बन गयी है जो समय के साथ ऐसे ही सेट हो जायेगी तो सेट होने से अन्य दो पहिया वाहनों के गुजरने में हादसा हो सकता है।

गौर करने वाली बात ये है कि जब भी सड़क पर इस तरह के निर्माण होते है उस समय सड़क के आधा हिस्से पर काम करने और फिर उसके सेट हो जाने पर दूसरे हिस्से में काम किया जाता है, पर होली की जल्दी में ठेकेदार ने सड़क को पहले से ज्यादा बर्बाद कर दिया।इस दौरान पब्लिक के परेशान होने के साथ निर्माण कार्य की भी पोल खुल गयी जब उसमें रोड़ी अथवा सिंगल नजर नही आई, सवाल लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर पर भी उठते है जो बिना मौके पर निर्माण कार्य देखे एमबी कर लेते है।

error: Content is protected !!